आत्महत्या करने वाले सिपाही का नाम अंकुर राणा है. वह कलेक्ट्रेट में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात था.
Trending Photos
बिजनौर (वसीम अख्तर) : बिजनौर में कलेक्ट्रेट में उस समय सनसनी फैल गई जब एक एक सिपाही ने ड्यूटी के दौरान अपनी सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले सिपाही का नाम अंकुर राणा है. वह कलेक्ट्रेट में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात था. शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उसने अपनी सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के ऑफिस के लोग और अन्य सुरक्षाकर्मी वहां पर पहुंचे तो उन्होंने सिपाही अंकुर राणा को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखा.
देखें LIVE TV
इस पर आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई. सिपाही अंकुर राणा जिला बागपत का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया. पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि किन परिस्थितियों के चलते सिपाही अंकुर राणा ने आत्महत्या की.