यूपी लोकसेवा आयोग के चेयरमैन डॉ. प्रभात कुमार सेवानिवृत्त, इनको मिला प्रभार
Advertisement

यूपी लोकसेवा आयोग के चेयरमैन डॉ. प्रभात कुमार सेवानिवृत्त, इनको मिला प्रभार

यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार एक साल नौ महीने के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो गए.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UP Public Service Commission) के चेयरमैन डॉ प्रभात कुमार (Dr. Prabhat Kumar) एक साल नौ महीने के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो गए. डॉ. प्रभात कुमार जुलाई 2019 में आयोग के चेयरमैन बने थे. आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामजी मौर्य को नए चेयरमैन आने तक के लिए प्रभार सौंपा गया है. डॉ रामजी मौर्य ने पदभार संभाल लिया है.

कुल 22,870 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया.
2 जुलाई 2019 को यूपी लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष पद संभालेन वाले प्रभात कुमार ने अपने कार्यकाल में कुल 22,870 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया.एक साल नौ महीने के कार्यकाल में प्रभात कुमार ने पीसीएस परीक्षाओं का कैलेंडर नियमित किया. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पीसीएस 2017, 2018, 2019 और 2020 की चयन प्रक्रिया को पूरी कराया.

लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा समेत कई ऐतिहासिक धरोहरें आज से बंद, जानिए क्यों और कब तक?

कार्यकाल में 1900 इंटरव्यू बोर्ड गठित
 किसी अभ्यर्थी की ओर से आवेदन में गलत सूचना देने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय भी उनके कार्यकाल में लिया गया. यूपी लोक सेवा आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल में 1900 इंटरव्यू बोर्ड गठित हुए. इन बोर्डों में कुल 3.75 लाख अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे. इस दौरान पीसीएस 2017, 2018, 2019 एवं 2020 की चयन प्रक्रिया पूरी हुई. इसके अलावा उन्होंने आरओ, एआरओ 2016 की विवादित परीक्षा पूरी कराई.

किसी भी कोरोना मरीज को भर्ती करने से मना नहीं कर सकते यूपी के हॉस्पिटल वरना.....

WATCH LIVE TV

Trending news