Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के प्राइवेट स्कूल में 4 साल के नर्सरी के छात्र की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर मामला दर्ज कराया है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट में छात्र की मौत बुरी तरह पिटाई से हुई, उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान मिले.
Trending Photos
प्रयागराज/ मो. गुफरान: संगम नगरी प्रयागराज के नैनी इलाके में एक निजी स्कूल में 4 साल के नर्सरी के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बच्चे के घरवालों ने स्कूल के ही दो शिक्षकों पर छात्र के साथ मारपीट कर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. नैनी थाना पुलिस ने मृतक बच्चे के माता-पिता की तहरीर पर स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरी घटना
प्रयागराज के नैनी के महेवा इलाके में स्थित निजी स्कूल में वीरेंद्र जायसवाल का 4 वर्षीय बेटा शिवाय जायसवाल नर्सरी का छात्र था. गुरुवार को वीरेंद्र ने बेटे को स्कूल छोड़ा, करीब 11 बजे स्कूल से बच्चे की तबीयत खराब होने की बात कहकर उन्हें स्कूल बुलाया गया. वीरेंद्र जायसवाल के मुताबिक जब वह मौके पर पहुंचे तो उनके बेटे की मौत हो चुकी थी. शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे.
बच्चे के पिता वीरेंद्र जायसवाल ने शिक्षकों पर अमानवीयता का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या बताया
डीसीपी यमुना नगर विवेक चंद्र के मुताबिक मृतक छात्र के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. दो शिक्षकों पर ही मारपीट का आरोप लगाया गया है. मृतक छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट का जिक्र है, छात्र के प्राइवेट पार्ट के आसपास भी चोट की पुष्टि हुई है.सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
4 साल की मासूम छात्र की स्कूल में इस तरह मौत की घटना ने निजी स्कूलों की कार्यप्रणाली और वहां पढ़ाने वालों शिक्षकों की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं. ऐसे में कौन माता-पिता अपने बच्चों को ऐसे स्कूलों में पढ़ाना चाहेगा, जहां उनके जिगर के टुकड़े सुरक्षित नहीं हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: बेटे के सामने ही मां-बाप की दर्दनाक मौत, ट्रक ने टक्कर मार 200 मीटर तक घसीटा, बाइक पर सवार थे बुजुर्ग दंपति और बेटा
ये भी पढ़ें: सिर काटकर नदी में फेंका, धड़ को घर में दफनाया, मुरादाबाद में पत्नी की हत्या की खौफनाक वारदात