'यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे'...माफ‍िया अतीक अहमद के भाई के साले का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2689948

'यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे'...माफ‍िया अतीक अहमद के भाई के साले का वीडियो वायरल

Prayagraj News : प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड के आरोपी अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम का वीडियो वायरल हो रहा है. 14 सेकेंड बाद वह कोर्ट में किसी कागज पर हस्ताक्षर करते और फिर पुलिस सुरक्षा में जाते दिखाई पड़ता है. 

Mafia Atiq Ahmed
Mafia Atiq Ahmed

Prayagraj News: माफ‍िया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले की धमकी भरी रील वायरल हो रही है. कोर्ट में पेशी के लिए जाने के दौरान बनाए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में धमकी भरा गाना भी सुनाई दे रहा है. इसके बोल ‘यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे’ हैं. 

वीडियो तेजी से वायरल 
14 सेकेंड के वीडियो में माफिया अशरफ का साला सद्दाम पुलिस अभिरक्षा में दिख रहा है. रील के वीडियो में सद्दाम पुलिस की प्रिजन वैन से उतरते और कोर्ट में पेशी के लिए जाते हुए दिखाई दे रहा है. कुछ सेकेंड बाद वह कोर्ट में किसी कागज पर हस्ताक्षर करते और फिर पुलिस सुरक्षा में जाते दिखाई पड़ता है. आखिर में वह फिर प्रिजन वैन में बैठे नजर आता है. 

इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया 
अली अतीक अहमद.786 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई पड़ता है. इसके बोल ‘खास यार से यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे, तू जिनके बल पर उछलैसे हम उनको भी मरवा देंगे’ सुनाई पड़ते हैं. रील वीडियो कब और कहां का है, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. जी न्‍यूज भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

कौन है माफ‍िया का साला सद्दाम 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बनी है. बता दें कि सद्दाम माफिया अतीक के भाई अशरफ का साला है. मौजूदा समय में सद्दाम बदायूं की जेल में बंद है. सद्दाम के खिलाफ कुल 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं. पूरामुफ्ती थाने में सद्दाम की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है. सद्दाम की करीब 5 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को कर्क भी किया जा चुका है. माफिया अशरफ के बरेली जेल में रहते हुए सद्दाम उसके लिए वहां पर गैंग संचालित करने का काम करता था. 

यह भी पढ़ें : चील कौओ ने नोच डाला चेहरा और आंख, प्रयागराज में पेड़ से लटका मिला लड़की शव, हत्या से पहले रेप की आशंका

यह भी पढ़ें :  हम कोई डस्टबिन नहीं... 15 करोड़ कैश के बीच जस्टिस यशवंत वर्मा की वापसी, बार एसोसिएशन ने काटा बवाल

Trending news

;