प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को अमृत भारत योजना के तहत यूपी के 19 स्टेशनों के सौंदर्यीकरण कार्यों समेत कुल 103 स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. पीएम ऑनलाइन जुड़कर इन स्टेशनों की खूबिया बताएंगे.
भारतीय रेलवे यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं देने के लिए देशभर के 1337 स्टेशनों का कायाकल्प कर रहा है. इनमें से 103 रेलवे स्टेशन पूरी तरह से रिडेवलप हो गए हैं और 22 मई को इनका उद्घाटन किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को ऑनलाइन जुड़कर अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किये गए 103 स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे और साथ ही इनकी खूबियां भी बताएंगे.
जानकारी के मुताबिक गुजरात में 18, महाराष्ट्र में 16, राजस्थान में आठ, तमिलनाडु में नौ, मध्य प्रदेश में छह, छत्तीसढ़ में पांच, कर्नाटक में पांच, तेलंगाना में तीन, पश्चिम बंगाल में तीन, केरल में दो, आंध प्रदेश में एक, असम में एक, बिहार में दो, हरियाणा एक, हिमाचल प्रदेश एक, झारखंड एक, पुडूचेरी एक स्टेशन रिडेवलप हो चुके हैं और सबसे ज्यादा 19 स्टेशन यूपी में हैं.
बिजनौर, सहारनपुर, ईदगाह आगरा जंक्शन, गोवर्धन, फतेहाबाद, करछना, गोविंदपुरी, पुंखराया, इज्जतनगर, बरेली, हाथरस सिटी, उझानी, सिद्धार्थ नगर, स्वामी नारायन छपिया, मैलानी जंक्शन, गोला गोकरननाथ, रामघाट हाल्ट, सुरायमानपुर, बलरामपुर स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत योजना के तहत किया गया है.
जानकारी के मुताबिक यूपी में कुल 157 स्टेशनों का कायाकल्प होना है. 148 पर काम शुरू हो चुका है. केवल 9 स्टेशन ऐसे हैं जहां पर अभी सौंदर्यीकरण का काम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन प्रक्रिया जारी है.
इन स्टेशनों में रूफ प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने के लिए विशेष जगह, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं. इसके अलावा इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल बनाया गया है ताकी रेल यात्रियों को स्टेशन में दाखिल होने के साथ ही किसी तरह की परेशानी न हो.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.