प्रयागराज के छोरे ने बनाई सुपर वंडर कार, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी, कीमत BMW के बराबर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2685185

प्रयागराज के छोरे ने बनाई सुपर वंडर कार, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी, कीमत BMW के बराबर

India's First Super Electric Car In Prayagraj: प्रयागराज के अशोकनगर के रहने वाले युवा ने दुनिया की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक सुपर कार की डिजाइन पेश कर वाहन बनाने वाली कंपनियों का ध्‍यान खींचा है. 

Thunder Electric Car
Thunder Electric Car

India's First Super Electric Car In Prayagraj: संगमनगरी के छोरे ने कमाल कर दिया है. प्रयागराज के लाल ने दुनिया की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक सुपर कार डिजाइन की है. खास बात यह है कि यह मॉडल कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. बाजार में इस कार की कीमत करीब 50 लाख रुपये रहने की संभावना जताई जा रही है. 

प्रयागराज के लाल ने तैयार की सुपर कार की डिजाइन 
प्रयागराज के अशोकनगर के रहने वाले अभिषेक वैराग्‍य नाम के युवा ने देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार डिजाइन की है. मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) में दो दिवसीय स्‍टार्टअप समिट में अभिषेक ने खास की डिजाइन पेश कर न केवल टेक्‍नोक्रेट बल्कि दुनियाभर में कार बनानी वाली कंपनियों का भी ध्‍यान खींचा है. अभिषेक ने इसे थंडर नाम दिया है. 

250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है
बताया गया कि थंडर नाम की इस कार के प्रोटोटाइप की लागत 16 लाख रुपये आई है. दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे सस्ती सुपर इलेक्टिक कार है. बाजार में इसकी कीमत 50 लाख रुपये तक रहने की संभावना है. अभिषेक वैराग्‍य ने बताया कि एक बार चार्ज होने पर यह कार 200 किलोमीटर तक चलेगी. उन्‍होंने बताया कि अभी इसकी रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा है, कुछ बदलाव के साथ इसकी रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा तक पहुंचाई जा सकती है. 

कौन हैं अभिषेक वैराग्‍य?
अशोकनगर के रहने वाले अभिषेक ने 12वीं की पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉलेज से की है. इसके बाद अभिषेक ने साल 2018 में दिल्ली के महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी में बीटेक (मैकेनिकल) में दाखिला लिया. एक साल बाद ही अभिषेक ने पढ़ाई छोड़कर घर आ गए. साल 2019 में सुपर कार का आइडिया आया. इसके बाद अपने भाई अखिलेश की मदद से अभिषेक ने सुपर इलेक्ट्रिक कार डिजाइन करना शुरू कर दिया. 

घर वालों की मदद से 16 लाख की लागत वाली कार तैयार की 
कार का डिजाइन तैयार करने में करीब चार साल का समय लग गया. अभिषेक ने बताया कि लागत घटाने के लिए पुराने मैटेरियल का भी इस्तेमाल किया. प्रोटोटाइप कार बनाने में 16 लाख लागत आई है. यह पैसे दोस्तों और परिवार से जुटाए हैं. अभिषेक के पिता कुलदीप कुमार एजी ऑफिस में सीनियर अकाउंट अफसर हैं. 

यह भी पढ़ें : Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट और यूनिवर्सिटी का नाम भी बदलेगा? शहर का नाम प्रयागराज होने के बाद सांसद ने की पहल

यह भी पढ़ें :  कौन है प्रयागराज का सबसे अमीर शख्स, कभी 5 हजार थी कमाई, आज करोड़ों में खेल रहे

Trending news

;