Prayagraj News: प्रयागराज में गाजी मियां की दरगाह पर ताला लग गया है. हर रविवार लगने वाले रोजा मेले पर रोक लगा दी गई है. पढ़िए पूरी डिटेल
Trending Photos
Prayagraj News: प्रयागराज के गाजी मियां की दरगाह को बंद कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने इस दरगाह पर ताला लगा दिया है. इतना ही नहीं अब यहां रोजा मेले पर रोक लगी दी गई है. आपको बता दें, हर रविवार को इस दरगाह पर रोजा मेला लगता था. इस मेले में हजारों श्रद्धालु शामिल होते थे. यह दरगाह में बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा कस्बा में है.
तीन दिवसीय बड़ा मेला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां वैशाख माह में तीन दिवसीय बड़ा मेला आयोजित होता था. इस मेले में प्रदेश के कई जिलों से लोग आते थे. प्रशासन की कार्रवाई के बाद अब दरगाह में सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां किसी भी दुकान को लगाने की परमिशन नहीं दी गई है. थाना अध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा ने साफ कर दिया गया है कि आक्रांताओं की पूजा नहीं होगी.
दरगाह पर बड़ी संख्या में भीड़
जानकारी के मुताबिक, हिंदू धर्मावलंबी अपने मंदिरों में और मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में पूजा-पाठ करें. वहीं, दरगाह पर आए जायरीन वापस चले गए. आपको बता दें, हर रविवार को उस दरगाह पर बड़ी संख्या में भीड़ अकीदमंदों की लगती थी और बड़ी संख्या में निशान का भी चढ़ावा होता था.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर अबु हुरैरा मस्जिद गिराने पर बड़ा फैसला, मुस्लिम पक्ष की जीत, GDA को झटका