Prayagraj Top School: ये हैं प्रयागराज के टॉप स्‍कूल, एडमिशन के लिए मचती है होड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2756519

Prayagraj Top School: ये हैं प्रयागराज के टॉप स्‍कूल, एडमिशन के लिए मचती है होड़

Top 10 School in Prayagraj: 12वीं तक के लिए प्रयागराज में कई बेहतरीन स्‍कूल हैं. यहां एडमिशन कराने के लिए होड़ मची रहती है. अगर एडमिशन मिल गया तो बच्‍चों का करियर बन जाता है. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Top 10 School in Prayagraj: यूपी बोर्ड का रिजल्‍ट जारी हो चुका है. मंगलवार को सीबीएसई के नतीजे भी आ गए. बोर्ड रिजल्‍ट और स्‍कूल का परफॉरमेंस देखने के बाद ही अभिभावक अपने बच्‍चों का एडमिशन कराते हैं. प्रयागराज में कई बेहतरीन स्‍कूल हैं. 

ब्यॉज हाई स्कूल एंड कॉलेज 
अगर आप बच्चों को 12वीं तक प्रयागराज में पढ़ाना चाहते हैं, तो यह स्कूल आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि, यहां पर सिर्फ लड़कों को ही प्रवेश दिया जाता है. इस स्कूल की गिनती शहर के टॉप स्कूलों में होती है. 

गर्ल्स हाई स्कूल 
इस स्कूल में सिर्फ लड़कियों को प्रवेश दिया जाता है. इस स्कूल में भी ICSE बोर्ड से पढ़ाई कराई जाती है. 

दिल्ली पब्लिक स्कूल 
यह स्कूल नैनी में स्थित है. यहां पर 12वीं तक की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से कराई जाती है. इस स्कूल में आधुनिक क्लास रूम से लेकर सभी तरह की सुविधाएं छात्रों के लिए मौजूद हैं.

सेंट जोसेफ कॉलेज 
यह स्कूल ताशकंद रोड, सिविल लाइंस में स्थित है. अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन अच्छे स्कूल में कराने चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. यहां पर ICSE बोर्ड से 12वीं तक पढ़ाई कराई जाती है. 

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर 
इस स्कूल की गिनती भी शहर के टॉप स्कूलों में होती है. यह स्कूल रसूलाबाद में स्थित है. यहां पर 12वीं तक की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से कराई जाती है. 

बेथनी कॉन्वेंट स्कूल 
बेथनी कॉलेज की गिनती भी शहर के सबसे अच्छे स्कूलों में होती है. इस स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से कराई जाती है. 

रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज 
इस स्कूल की गिनती भी शहर के टॉप स्कूलों में होती है. यहां पर 12वीं तक पढ़ाई यूपी बोर्ड से होती है. 

सेंट जॉन्स अकादमी 
इस स्कूल की भी गिनती शहर के टॉप स्कूलों में होती है. यहां पर ICSE बोर्ड से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. 

डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. 

Trending news

;