Prayagraj News: टीजीटी-पीजीटी की लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को होनी थी. इससे पहले उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने एक बार फिर से परीक्षा टाल दी है. इसको लेकर अभ्यर्थियों में रोष है. अभ्यर्थियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
Trending Photos
Prayagraj News: टीजीटी और पीजीटी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. 18 और 19 जून को प्रस्तावित टीजीटी और पीजीटी लिखित परीक्षा टल गई है. अब टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने विज्ञप्ति जारी कर पीजीटी परीक्षा टलने की जानकारी दी है.
आयोग के फैसले से अभ्यर्थियों में रोष
बता दें कि टीजीटी और पीजीटी 2022 की लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को होनी थी. मंगलवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में एक बैठक आयोजित की. इसमें टीजीटी-पीजीटी परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया. बता दें कि यह तीसरी बार है जब आयोग ने टीजीटी और पीजीटी परीक्षा को टाल दिया है. इसके चलते लाखों अभ्यर्थियों को झटका लगा है. तीन साल से लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों में आयोग के इस फैसले से आक्रोश है.
लाखों अभ्यर्थियों को लगा तगड़ा झटका
आयोग के परीक्षा नियंत्रक एवं प्रभारी सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह इसकी जानकारी दी है. उनके मुताबिक, अब अगस्त के अंतिम सप्ताह में पीजीटी परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है, लेकिन तिथि घोषित नहीं की गई है. नई परीक्षा तिथि वेबसाइट www.upessc.up.gov.in के माध्यम से जल्द ही घोषित की जाएगी. गौरतलब है कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं.
तीसरी बार आयोग ने टाली परीक्षा
इससे पहले 11 और 12 अप्रैल 2025 को परीक्षा होनी थी, जिसे टाल दिया गया था और 20 व 21 जून 2025 को कराने का निर्णय लिया गया था. दूसरी बार इससे टालते हुए नई तिथि 18 व 19 जून निर्धारित की गई थी. अब यह परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित की गई है. परीक्षा टलने से अभ्यर्थियों में आक्रोश है. अभ्यर्थी बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में एक और बड़ी भर्ती का ऐलान, 25 हजार सिपाही के पदों पर निकाली जाएगी नौकरी
यह भी पढ़ें : यूपी के इन 15 जिलों में नौकरी बेशुमार! 28 मई से रोजगार मेले, देखिये क्या लिस्ट में आपके जिले का भी है नाम?