प्रेमिका के प्यार में पागल अदनान ने बरसाए थे बम, प्रयागराज में दहशतगर्द दबोचा गया, बमबाजी का वीडियो सामने आया था
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2690970

प्रेमिका के प्यार में पागल अदनान ने बरसाए थे बम, प्रयागराज में दहशतगर्द दबोचा गया, बमबाजी का वीडियो सामने आया था

Prayagraj Latest News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 18 मार्च को बमबारी से दहशत का माहौल फैल चुका था. इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों के तलास में जुट गई. CCTV फुटेज के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला....

Police arrested miscreants carried out bomb blast, AI photo
Police arrested miscreants carried out bomb blast, AI photo

Prayagraj Hindi News/मोहम्मद गुफरान​​: प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में पुराना कटरा मार्केट में बमबाजी कर दहशत फैलाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने यह धमाके प्रेमिका से मिलने को लेकर हुए विवाद के कारण किए थे. पुलिस ने इनके पास से 12 बम भी बरामद किए हैं.

प्रेमिका से मिलने का विरोध बना बमबाजी की वजह
गिरफ्तार आरोपियों में अदनान, अब्दुल्ला और मंजीत शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में अदनान ने बताया कि उसकी प्रेमिका उसी इलाके में रहती थी, जहां कुछ स्थानीय युवकों ने उसे मिलने से रोका था. इस बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ था. बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बमबाजी करने की योजना बनाई, ताकि इलाके में दहशत फैलाई जा सके.

शराब के नशे में बनाई बमबाजी की योजना
18 मार्च की रात अदनान और उसके दोस्तों ने शराब पार्टी की, जिसमें उसने अपने दोस्तों को पूरी बात बताई. इसके बाद तीनों ने फैसला किया कि इलाके में बमबाजी कर डर का माहौल बना दिया जाएगा. 19 मार्च की रात तीनों बाइक से कटरा मार्केट पहुंचे और जनरल स्टोर की बंद दुकान के सामने तीन बम फोड़कर फरार हो गए.

CCTV फुटेज से पकड़ में आए आरोपी
बम धमाकों की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तीनों के पास से 12 बम बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

इलाके में दहशत, पुलिस ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी
बम धमाकों के कारण इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी और जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

और पढे़ं: यूपी में बसपा के इकलौते विधायक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, उमाशंकर सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू

हम कोई डस्टबिन नहीं... 15 करोड़ कैश के बीच जस्टिस यशवंत वर्मा की वापसी, बार एसोसिएशन ने काटा बवाल

 

Trending news

;