यूपी रोडवेज से सफर करने वालों की बल्ले-बल्ले!, प्रयागराज महाकुंभ से पहले लीजिए ट्रेन जैसी सुविधा
UP Roadways: यूपी रोडवेज का समय-समय पर कायाकल्प हो रहा है. यूपी की योगी सरकार रोडवेज बस से सफर करने वालों के लिए नई सुविधा की शुरुआत करने जा रही है.
UP Roadways: यूपी रोडवेज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. योगी सरकार ने रोडवेज से यात्रा करने वालों के लिए बेहतरीन सुविधा की शुरुआत करने जा रही है. यात्री ट्रेन की तरह अब रोडवेज बसों की लाइव लोकेशन जान सकेंगे. ऐसे में अब यात्रियों को बस स्टाफ पर घंटों रुक कर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लोकेशन जानकर समय से बस स्टाफ पहुंच सकेंगे. प्रयागराज महाकुंभ से पहले योगी सरकार का ये बड़ा तोहफा माना जा रहा है.
यह है नई व्यवस्था
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से 30 नंवबर को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में इस सुविधा की शुरुआत कर दी जाएगी. योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ से ठीक पहले यह सौगात देने जा रही है. महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को नई बसों के साथ यात्रा के संबंध में ऐप से लोकेशन की सुविधा मिल सकेगी. इसके बाद रेलवे की तरह ऐप से ही बसों की लोकेशन और टाइमटेबल आदि की जानकारी मिल सकेगी. इस एप को ऑल इन वन बनाने के लिए रोडवेज प्रशासन ने दूसरे एप व सिस्टम को एकीकृत करने की योजना बनाई है. रास्ते में बस खराब होने पर ड्राइवर इस ऐप पर शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे.
बस कंडक्टरों को दुर्घटना बीमा योजना की सौगात
इसके अलावा योगी सरकार ने रोडवेज बस कंडक्टरों को दुर्घटना बीमा योजना की भी सौगात देने जा रही है. रोडवेज बस में कंडक्टरों की कमी लंबे समय से रही है. रोडवेज बस कंडक्टर लंबे समय से दुर्घटना बीमा योजना की मांग कर रहे थे. अब योगी सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा देने जा रही है. बताया गया कि जीरो बैलेंस से खाता खुलवाने वालों को ही बीमा का लाभ मिल सकेगा. इस संबंध में परिवहन निगम ने इंडियन बैंक के साथ अनुबंध किया है.
महाकुंभ से पहले नई बसें
प्रयागराज महाकुंभ में 700 नई बसें संचालित की जाएंगी. इसके मद्देनजर 30 नई बसों को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. बसों में चस्पा होने वाले महाकुंभ का लोगो भी लॉन्च किया जाएगा. लोगो विशेष रूप से बसों के लिए तैयार किया गया है, जिस पर मुख्यमंत्री अपनी सहमति दे चुके हैं.
यूपी रोडवेज पर एक नजर
यूपी रोडवेज के बेड़े में 11,500 बसें हैं. साथ ही 32 हजार संविदाकर्मी हैं. 16 लाख से अधिक यात्री रोजाना रोडवेज बसों से यात्रा करते हैं. फ्लीट में नई बसें जुड़ने के बाद 18 लाख यात्री रोजाना सफर करेंगे. 120 इलेक्ट्रिक और एक हजार डीजल बसें महाकुंभ से पहले संचालित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! टोल फ्री होंगे यूपी के ये हाईवे, नहीं देना होगा एक भी पैसा
यह भी पढ़ें : महाकुंभ के VVIP कैंप के आगे 5 स्टार होटल भी फेल, टेंट सिटी में होगा स्वर्ग सा नजारा