पत्नी के साथ कुंभ में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, किया गंगा पूजन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand489905

पत्नी के साथ कुंभ में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, किया गंगा पूजन

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौंबद इंतजाम किए गए हैं. तीन आईपीएस रैंक के स्थानीय पुलिस अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था संभाली हुई है. 

गंगा पूजन करते रामनाथ कोविंद, सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक. (फोटो-एएनआई)

प्रयागराज: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार (17 जनवरी) को अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज कुंभ पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल राम नाईक और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधा संगम तट पर पहुंचेस जहां उन्होंने संगम नोज पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की.

fallback

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौंबद इंतजाम किए गए हैं. तीन आईपीएस रैंक के स्थानीय पुलिस अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था संभाली हुई है. 

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति ने सीएम योगी और राज्यपाल के साथ संगम नोज पर भ्रमण किया. इसके बाद पूजा अर्चना शुरू की. गंगा पूजन के बाद वह अरैल के परमार्थ निकेतन शिविर में पहुंचे. यहां राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर विश्व शांति यज्ञ में पहली आहुति देकर यज्ञ की शुरुआत की. 

इसके बाद वह डीपीएस ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां से तीन हेलीकॉप्टर से वह बमरौली लौटेंगे. वहां से वायुसेना के विशेष वायुयान से दिल्ली लौट जाएंगे. इस पूरे कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक उनके साथ रहेंगे. राष्ट्रपति के दिल्ली रवाना होने के बाद वह लखनऊ लौटेंगे. 

गंगा पूजन में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और महापौर अभिलाषा गुप्ता भी शामिल हुईं.

Trending news