सहारनपुर जिला जेल के अधीक्षक विरेश राज शर्मा ने बताया कि आजीवन कारावास की सजा काट रहे मोहम्मद आजम की रविवार को हत्या कर दी गई
Trending Photos
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला जेल में शौचालय का इस्तेमाल करने को लेकर हुए विवाद के बाद एक विचाराधीन कैदी ने एक अन्य कैदी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मारा गया कैदी अपनी पत्नी के हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.
सहारनपुर जिला जेल के अधीक्षक विरेश राज शर्मा ने बताया कि आजीवन कारावास की सजा काट रहे मोहम्मद आजम की रविवार को हत्या कर दी गई.
शर्मा के मुताबिक, शौचालय के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद के बाद विचाराधीन कैदी अनवर ने उसकी पिटाई कर दी. आजम को जेल में एक अलग कोठरी में रखा गया था.
जेल अधिकारी ने बताया कि आजम को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस बीच, पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत कुमार भटनागर ने बताया कि इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के लिए दो जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
(इनपुट-भाषा)