गोंडा जिला जेल में हुई कैदी की मौत, जेल प्रशासन पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
गोंडा के जिला जेल में सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गई है. परिजनों ने जेल प्रशासन पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है.
गोंडा: गोंडा जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कैदी की मौत हो गई. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले की जांच शुरु कर दी गई है. गोंडा शहर के तिवारी बाजार का निवासी मोहम्मद इलियास पिछले 12 साल से जिला जेल में सजा काट रहा था. इलियास ने कुछ दिन पहले ही अपने घरवालों को एक लेटर भेजा था. जिसमें उसने जेल प्रशासन की ओर से बैरक न बदले जाने की बात कही थी. इलियास के परिजनों का आरोप है कि कई बार बैरक बदलवाने की मांग करने के बावजूद जेल प्रशासन तैयार नहीं हुआ. उन्होंने इलियास के साथ दुर्व्यवहार करने का सनसनीखेज आरप लगाया है. इलियास के परिजनों ने इलियास की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शनिवार को जब इलियास की संदिग्ध मौत हुई तो शव को लावारिस की तरह जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया.
बाराबंकी जिले में 'जहर' बेचने वाली महिलाएं अब बाटेंगी 'अमृत'
मामले में जेल अधीक्षक ने कहा है कि कोरोना को देखते हुए बंदी को अलग बैरक में शिफ्ट किया गया था. आज नहाते समय अचानक इलियास गिरा और उसकी पल्स डाउन हो गई. इसके बाद इलियास को तुरंत ही जिला अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
WATCH LIVE TV