संत रविदास की जयंती पर वाराणसी में सियासी जमावड़ा, अखिलेश-प्रियंका पहुंचेंगे मंदिर
Advertisement

संत रविदास की जयंती पर वाराणसी में सियासी जमावड़ा, अखिलेश-प्रियंका पहुंचेंगे मंदिर

संत रविदास की जयंती पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर भी मंदिर पहुंच संत रविदास का आशीर्वाद लेंगे. धमेंद्र प्रधान और भीम चंद्रशेखर शुक्रवार को ही वाराणसी पहुंच चुके हैं. 

संत रविदास की जयंती पर वाराणसी में सियासी जमावड़ा, अखिलेश-प्रियंका पहुंचेंगे मंदिर

वाराणसी: आज संत रविदास की 644 वीं जयंती है. इसे देखते हुए नेताओं का जमावड़ा लगेगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंदिर में दर्शन करेंगे. अखिलेश और प्रियंका एक ही समय पर मंदिर पहुंचेंगे. राजनीतिक सूत्रों की मानें तो अखिलेश और प्रियंका की मुलाकात यहां हो सकती है. आगामी पंचायत चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि दोनों के मुलाकात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर बोले धर्मेंद्र प्रधान- सर्दी की वजह से बढ़ गए हैं दाम 

संत रविदास की जयंती पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर भी मंदिर पहुंच संत रविदास का आशीर्वाद लेंगे. धमेंद्र प्रधान और भीम चंद्रशेखर शुक्रवार को ही वाराणसी पहुंच चुके हैं. 

नानाजी देशमुख, संत रविदास और चंद्रशेखर आजाद की याद में जानें किसने क्या कहा...

प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा सुबह करीब 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुचेंगी. वहां कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद करीब 11 बजे प्रियंका सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास की जन्मस्थली पर बने मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी. ठीक इसी समय सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी मिर्जापुर से चलकर 11 बजे सीरगोवर्धन पहुचेंगे. दोनों नेताओं के एक साथ मंदिर पहुंच दर्शन करने के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news