सोनभद्र मामले में BJP ने प्रियंका वाड्रा को घेरा, कहा- 'जनता से माफी मांगिए मैडम'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand562044

सोनभद्र मामले में BJP ने प्रियंका वाड्रा को घेरा, कहा- 'जनता से माफी मांगिए मैडम'

BJP प्रवक्ता डॉक्टर चन्द्रमोहन सिंह ने जारी एक बयान में कहा, 'प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को अगर जनता की समस्याओं से ईमानदारी से सरोकार होता तो वह कांग्रेस सरकार के दौरान हुई जमीन धांधलियों पर पश्चाताप करतीं और जनता से माफी मांगती. 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोनभद्र नरसंहार मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की थीं. फाइल तस्वीर

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के सोनभद्र दौरे को लेकर सोमवार को निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सोनभद्र में हुई जमीन की धांधलियों के लिए प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को माफी मांगनी चाहिए. BJP प्रवक्ता डॉक्टर चन्द्रमोहन सिंह ने जारी एक बयान में कहा, 'प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को अगर जनता की समस्याओं से ईमानदारी से सरोकार होता तो वह कांग्रेस सरकार के दौरान हुई जमीन धांधलियों पर पश्चाताप करतीं और जनता से माफी मांगती. वाड्रा का सोनभद्र दौरा कांग्रेस की ओछी राजनीति का ही एक उदाहरण है.'

डॉ़ चन्द्रमोहन ने कहा, 'सोनभद्र में जमीनों का विवाद वर्ष 1955 से शुरू हुआ, जब कांग्रेस सरकार के दौरान ग्राम समाज की जमीन को एक निजी सोसायटी को पट्टा कर दिया गया था. कांग्रेस सरकार के दौरान सोनभद्र ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में जमीनों की संस्थागत लूट हुई है. इस मुद्दे से जनता का ध्यान बंटाने के लिए ही प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सोनभद्र में उम्भा गांव में हुई दुखद घटना के पीड़ितों से मिलने का नाटक कर रही हैं.'

उन्होंने कहा, 'प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) यह भी बताएं कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहने के दौरान कितने गरीबों की जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया? कितने गरीबों को जमीनों का कब्जा दिया गया? ऐसे किसी भी सवाल से ध्यान बंटाने के लिए वह इधर-उधर की तरकीब निकाल रहीं हैं, लेकिन जनता के सामने कांग्रेस पार्टी का चरित्र सामने आ चुका है.'

लाइव टीवी देखें-:

BJP प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस केवल लूट की राजनीति ही करना जानती है. कांग्रेस की इस लूट में सपा और बसपा भी बराबर की भागीदार हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) आगामी 13 अगस्त को सोनभद्र जाएंगी. प्रियंका के साथ इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी सोनभद्र जाएंगे. प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) यहां उम्भा गांव में हुए नरसंहार में मृत लोगों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगी. पूर्व में प्रियंका ने इस नरसंहार में मारे गए लोगों को कांग्रेस पार्टी की ओर से 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलवाई थी.

Trending news