वाराणसी में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने गोली मारकर की आत्महत्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand567898

वाराणसी में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने गोली मारकर की आत्महत्या

सूत्रों की मानें तो मृतक ठेकेदार निर्माण कार्य के लाखों का बकाया और विभागीय उत्पीड़न का आरोप लगा रहा था.

वाराणसी में पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने गोली मारकर की आत्महत्या

बाबूलाल, वाराणसीः यूपी के वाराणसी में एक ठेकेदार द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. यह वारदात शहर के कैंट थाना क्षेत्र की है. सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं प्रकरण की जांच में जुट गई है.

बुधवार की सुबह नदेसर स्थित पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह के दफ्तर में गोली चलने हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंचकर लोगों ने देखा तो ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव (45) ने लाइसेंसी असलहे से खुद को मारी गोली. गोली लगने से ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई.

सूत्रों की मानें तो मृतक ठेकेदार निर्माण कार्य के लाखों का बकाया और विभागीय उत्पीड़न का आरोप लगा रहा था. मृतक ने कनपटी पर गोली मारी है. घटना की जानकारी होते जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह व एसएसपी आनंद कुलकर्णी मौके पर पहुंचे. चीफ इंजीनियर कार्यालय का गेट बंद करा कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

Trending news