10 वीं पास युवाओं के लिए मौका, रेलवे कोच फैक्ट्री में निकलीं बंपर भर्तियां, नहीं होगी कोई परीक्षा
Advertisement

10 वीं पास युवाओं के लिए मौका, रेलवे कोच फैक्ट्री में निकलीं बंपर भर्तियां, नहीं होगी कोई परीक्षा

उम्मीदवारों का चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा. इसके लिए परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होंगे. 

भारतीय रेलवे

नोएडा: यूपी के रायबरेली जिले में स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटाइस की 110 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें फिटर के 55, इलेक्ट्रिशियन के 35 और वेल्डर के 20 पद हैं.  इन पदों पर 1 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार mcf.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा. इसके लिए परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होंगे. 

पदों के लिए योग्यता 
आवदेक का कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए.

यह भी पढ़ें - अपराध कथा: यूपी के शहरी इलाकों का पहला डॉन जिसने अपहरण को उद्योग बना दिया

आयु सीमा 
आवेदक की उम्र 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए (आयु की गणना 1 दिसंबर 2020 से की जाएगी). 
एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क - 100 रुपये 
SC, ST, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस व महिला वर्ग को कोई फीस नहीं देनी है.

चयन प्रक्रिया
इसके लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर चयन होगा. 10वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट बनेगी. अगर दो या उससे अधिक उम्मीदवारों के बराबर मार्क्स हैं तो अधिक उम्र वाले को वरीयता दी जाएगी.

जारी होगी मेरिट सूची
मेरिट सूची 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 के बीच जारी की जाएगी. 

ऑनलाइन आवेदन करते समय ये डॉक्यूमेंट्स करने होंगे अपलोड
- जन्मतिथि के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट.
- 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई सर्टिफिकेट.
- अगर उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग कैटेगरी से है तो उसका प्रमाणपत्र.

अधिक जानकारी के लिए आप पूरा नोटिफिकेशन यहां पढ़ सकते हैं. यहां क्लिक करें...

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

WATCH LIVE TV

Trending news