BUS POLITICS: सचिन पायलट बोले, 'यूपी सरकार गलती भी कर रही और सीनाजोरी भी'
Advertisement

BUS POLITICS: सचिन पायलट बोले, 'यूपी सरकार गलती भी कर रही और सीनाजोरी भी'

सचिन पायलट ने कहा, 'संकट की इस घड़ी में राजस्थान ने अपने हाथ बढ़ाए लेकिन यूपी सरकार ने इसमें भी राजनीति कर दी. जो भी घटनाक्रम हुआ वो काफी दुखदायी रहा. यूपी सरकार एक तो गलत काम कर रही है, साथ ही सीनाजोरी भी कर रही है.'

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए.

लखनऊ: राजस्थान और यूपी के बीच बसों की राजनीति अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है. राजस्थान की ओर से श्रमिकों के लिए भेजी गई 1 हजार 32 बसों को फिर से लौटाने के मसले को लेकर आज पीसीसी चीफ और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और एआईसीसी सचिव जुबेर खान ने प्रेसवार्ता कर अपनी बात रखी.

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि श्रमिकों के लिए भेजी गई बसें एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस की ओर से भेजी गई थीं. इससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है. सचिन पायलट ने कहा, 'केन्द्र सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. राज्य सरकार कदम उठा रही है तो उसका साथ नहीं दिया जा रहा है.'

संकट की घड़ी में कांग्रेस ने बढ़ाए मदद के हाथ: सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा, 'संकट की इस घड़ी में राजस्थान ने अपने हाथ बढ़ाए लेकिन यूपी सरकार ने इसमें भी राजनीति कर दी. जो भी घटनाक्रम हुआ वो काफी दुखदायी रहा. यूपी सरकार एक तो गलत काम कर रही है, साथ ही सीनाजोरी भी कर रही है. यूपी सरकार ने सिर्फ अपनी जिद्द की वजह से मदद लेने से इनकार किया. प्रदेश के भामाशाहों ने दिल खोलकर दान दिया है और पैसों की कोई कमी नहीं है. अगर फिर भी कमी आती है तो सरकार पीछे नहीं हटेगी.'

कोटा बसों का बिल : यूपी सरकार ने राजस्थान सरकार को 36.36 लाख का पेमेंट किया, सियासत जारी 

यूपी सरकार कर रही है ओछी राजनीति: राजस्थान परिवहन मंत्री
यूपी सरकार के फैसलों का विरोध करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी और उसके बाद ही बसों को रवाना किया गया. लेकिन यूपी सरकार ने ओछी राजनीति दिखाई और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा, जो गलत है. कोटा में बसें भेजी गई उनको रोका नहीं गया. उस समय हमने परमिट का हवाला नहीं दिया. बसों की फिटनस और पॉल्युशन को लेकर छूट दी गई. ऐसे में फिटनस सर्टिफिकेट का हवाला देना गलत है. बीजेपी नेताओं को इस पूरे मामले पर माफी मांगनी चाहिए.'

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने सचिन पायलट को दिया ये जवाब
परिवहन मंत्री यूपी सरकार अशोक कटारिया ने सचिन पायलट के आरोपों पर कहा, 'जितने का प्रस्ताव राजस्थान ने किया था, हमने वो सारा पेमेंट कर दिया है. राजस्थान से बच्चों को लाने जितनी बसें गई थीं वो सब फिट बसें थीं. उन्हें आपत्ति थी तो तब क्यों नहीं कहा. हमारी उम्मीद से ज्यादा बच्चे होने की वजह से राजस्थान से बसें मांगी गईं तो उन्होंने पेमेंट के आधार पर बसें देने की बात कही. ये फ्री बसें देने की बात कहकर बच्चों के लिए पैसे वसूलने का काम करने की नौटंकी कर रहे हैं. कांग्रेस अपने राज्य में रह रहे बच्चों को बॉर्डर तक लाने के पैसे वसूल रही है. हमें पैसे देने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन फ्री में सेवा करने की बात कांग्रेस क्यों कर रही है.'

WATCH LIVE TV

Trending news