ऋषिकेश में राम झूला पुल के तार टूटने से हड़कंप, लक्ष्‍मण झूला पहले ही हो चुका है बंद
Advertisement

ऋषिकेश में राम झूला पुल के तार टूटने से हड़कंप, लक्ष्‍मण झूला पहले ही हो चुका है बंद

लक्ष्‍मण झूला बंद होने से ही कांवडि‍यों को राम झूला से निकाला जा रहा है. लेकिन शनिवार को जब यहां पर भी दो केबल टूट गईं तो यहां हड़कंप मच गया.

ऋषिकेश में राम झूला पुल के तार टूटने से हड़कंप, लक्ष्‍मण झूला पहले ही हो चुका है बंद

हरिद्वार: उत्‍तराखंड के ऋषिकेश में राम झूला पुल के दो लोहे के तार टूटने से हड़कंप मच गया. कांवड़ियों और दो पहिया वाहनों के अत्यधिक दबाव को राम झूला पुल झेल नही पाया. दिन में ढाई बजे पौड़ी पुलिस ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी. इसके बाद फौरन कांवड़ यात्रा को रोक दिया गया. उसके बाद कावड़ियों को गरुड़चट्टी पुल से भेजा गया. पीडब्‍ल्‍यूडी के अधिकारियों ने टूटे तारों को ठीक किया तब जाकर पैदल यात्रा शुरू की जा सकी.

फिलहाल यात्रा को सुचारू कर दिया है, लेकिन यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. कावड़ियों की संख्या सोमवार को और बढ़ेगी और शिवरात्रि को इसमें और इजाफा होगा. पीडब्‍ल्‍यूडी ने पहले ही राम झूला पुल में दो पहिया वाहनों को भी रोकने के निर्देश दि‍ए हैं.

बता दें कि ऋषिकेश में ही लक्ष्‍मण झूले को आवाजाही के लिए पूरी तरह रोक दिया गया है. प्रशासन के अनुसार लक्ष्‍मण झूला अभी पूरी तरह सुरक्षि‍त नहीं है. हालांकि सरकार कह रही है कि वह दूसरा ऐसा ही ब्रिज बनाएगी, लेकिन लोगों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र लक्ष्‍मण झूला बंद होने से यहां पहुंचने वाले पर्यटक निराश हैं.

लक्ष्‍मण झूला बंद होने से ही कांवडि‍यों को राम झूला से निकाला जा रहा है. लेकिन शनिवार को जब यहां पर भी दो केबल टूट गईं तो यहां हड़कंप मच गया.

Trending news