राम मंदिर का निर्माण कब से शुरू होगा, 19 को ट्रस्ट की पहली बैठक में हो सकता है फैसला
Advertisement

राम मंदिर का निर्माण कब से शुरू होगा, 19 को ट्रस्ट की पहली बैठक में हो सकता है फैसला

19 फरवरी को दिल्ली में ट्रस्ट की पहली बैठक होने जा रही है. बैठक के लिए ट्रस्ट के सभी सदस्यों को अनौपचारिक एजेंडा भी भेजा जा रहा है.

राम मंदिर का निर्माण कब से शुरू होगा, 19 को ट्रस्ट की पहली बैठक में हो सकता है फैसला

अयोध्या: राम मंदिर के निर्माण के लिए बने ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण और उससे जुड़ी गतिविधियों के लिए ब्लू प्रिंट बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए 19 फरवरी को दिल्ली में बैठक होने जा रही है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि इसमें मंदिर निर्माण की तारीख भी बताई जा सकती है.

सूत्रों की मानें तो अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण के साथ-साथ ट्रस्ट की कार्ययोजना पर भी फैसला लिया जा सकता है. 19 फरवरी को दिल्ली में ट्रस्ट की पहली बैठक होने जा रही है. बैठक के लिए ट्रस्ट के सभी सदस्यों को अनौपचारिक एजेंडा भी भेजा जा रहा है. ट्रस्ट के स्वरूप, उसकी गतिविधियों और राम मंदिर निर्माण को लेकर की जाने वाली कार्ययोजना के बारे में मंथन किया जाएगा. अगले हफ्ते होने वाली पहली बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट और निर्माण के लिए लेआउट पर विशेष विचार होगा. इतना ही इसमें राम मंदिर निर्माण की तिथि की घोषणा भी संभावित है. ट्रस्ट सदस्य के मुताबिक यथाशीघ्र अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण की तिथि की घोषणा होगी. 

राम मंदिर निर्माण तो ट्रस्ट का प्रमुख दायित्व है ही इसके साथ ही यह भी प्रयास होगा कि केंद्र सरकार की ओर से ट्रस्ट को प्रदान की गई भूमि में मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन चरित्र से जुड़ी आर्ट गैलरी, स्मारक व ग्रंथों का संयोजन भी शामिल किया जाएगा.

गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ पर हमले की साजिश रच रहे हैं आतंकी, खुफिया रिपोर्ट में खुलासा

Trending news