मतदाताओं को लुभाने रसगुल्ले बांट रहा प्रधान पद का उम्मीदवार, समर्थक गिरफ्तार, प्रत्याशी फरार
Advertisement

मतदाताओं को लुभाने रसगुल्ले बांट रहा प्रधान पद का उम्मीदवार, समर्थक गिरफ्तार, प्रत्याशी फरार

 मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे एक प्रधान पद के प्रत्याशी के समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मतदाताओं को लुभाने रसगुल्ले बांट रहा प्रधान पद का उम्मीदवार, समर्थक गिरफ्तार, प्रत्याशी फरार

रामपुर: यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर कई प्रत्याशी जीत  दर्ज करने के लिए सही-गलत सभी तरह के दांव-पेंच आजमा रहे हैं. मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे एक प्रधान पद के प्रत्याशी के समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

प्लेट-थाली के साथ रसगुल्ले रहे थे बांट
दरअसल पूरा मामला रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है जहां ग्राम परचई में प्रधान पद का प्रत्याशी युनुस अपने समर्थक चरन सिंह के साथ स्टील की प्लेट, पूजा की थाली व मिठाई वितरित करवा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची थाना अज़ीम नगर पुलिस ने आरोपी चरन सिंह को गिरफ्तार किया है जबकि प्रधान प्रत्याशी मौके से फरार हो गया. 

UP पंचायत चुनाव: आपके पास भी नहीं है Voter ID Card, तो न हों परेशान, ऐसे कर सकेंगे मतदान

 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने चरन सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके पास से पूजा की थाली के 170 नग, प्लेट के 540 नग, रसगुल्लों के डिब्बे- 20 बरामद किए हैं. इसके अलावा आरोपियों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की है. 

CBSE Board: 10वीं के एग्जाम रद्द, 12वीं की परीक्षाएं फिलहाल टाल दी गईं

कल होगी पहले चरण की वोटिंग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए कल यानी 15 अप्रैल को प्रदेश के 18 जिलों में वोटिंग होगी. इसके अलावा पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में बुधवार शाम छह बजे से मतदान वाले स्थलों से आठ किलोमीटर का दायरे में शराब की दुकानें भी बंद कर दी जाएंगी. जो मतदान के बाद गुरुवार शाम छह बजे के बाद ही दोबारा खुलेंगी.

WATCH LIVE TV

 

Trending news