UP फिल्म सिटी में विदेशी भी कर रहे इन्वेस्ट, PM ने की सरकार की सराहना...
Advertisement

UP फिल्म सिटी में विदेशी भी कर रहे इन्वेस्ट, PM ने की सरकार की सराहना...

सीएम योगी आदित्यनाथ के फिल्म सिटी बनाने के ऐलान से देश ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में खुशी का माहौल है. दुनिया भर से इस फैसले पर सकारात्मक रुझान आ रहे हैं. प्रदेश की फिल्म सिटी बिजनेस का अच्छा इन्वेस्टमेंट साबित हो रही है. 

पढ़ें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सुबह 8 बजे तक की बड़ी खबरें...

1. गोरखपुर और लखनऊ में होगा कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल
कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच योगी सरकार ने भारत बायोटेक को कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति प्रदान कर दी है जो राजधानी लखनऊ और गोरखपुर में किया जायेगा.

2. सिंगापुर की मीडिया कंपनी यूपी में बनाएगी फिल्म एकेडमी, 75 करोड़ का निवेश
सीएम योगी आदित्यनाथ के फिल्म सिटी बनाने के ऐलान से देश ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में खुशी का माहौल है. दुनिया भर से इस फैसले पर सकारात्मक रुझान आ रहे हैं. प्रदेश की फिल्म सिटी बिजनेस का अच्छा इन्वेस्टमेंट साबित हो रही है. 

3. PM ने की यूपी सरकार की सराहना, कहा- Covid-19 को लेकर योगी सरकार का काम काबिले तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. मीटिंग में यूपी सरकार की सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड कंट्रोल करने के संबंध में अच्छा काम किया है. हर दिन 1.5 लाख की कोरोना टेस्टिंग एक रिकॉर्ड है.

4. रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन, CM योगी ने जताया दुख
 राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का बुधवार को कोरोना महामारी से निधन हो गया. वो 65 साल के थे. सुरेश अंगड़ी को 11 सितंबर को कोरोना हुआ था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा. 

5. GOOD NEWS: पुलिस विभाग में 16 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति, दिसंबर-जनवरी में परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने विभाग में 16 हजार से अधिक पदों पर भर्ती कराने की तैयारी कर ली है. बोर्ड ने जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस आरक्षी व अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 5805 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की डेट घोषित कर दी.

WATCH LIVE TV

Trending news