Jyotishi Upaay: ज्योतिष  शास्त्र हमारे जीवन को सफल बनाने वाले मंत्र देता है. अगर हम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन बिताएं तो जीवन बहुत सरल और सुखमय हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र में अनेक ऐसे टिप्स हैं जो रिश्तों में सुधार लाते हैं. अगर इन तरीकों को ठीक से किया गया तो जीवन की अनेक मुश्किलें हल हो सकती हैं. अगर आपका जीवनसाथी या कोई प्रिय मित्र भी आपसे नाराज हैं तो आप यहां बताए गए ज्‍योति‍षीय उपायों को अपना सकते हैं. ऐसा मन जाता है  क‍ि अगर सच्‍चे मन से इन्‍हें क‍िया जाए तो आपके  साथी अपनी सारी नाराजगी भूलकर आपसे बात करने चले आएंगे… 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां दुर्गा से करें प्रार्थना 
ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर आप  माता दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति पर गुलाब के गुलाब के फूल के साथ ढूढ़ से बानी कोई सफेद मिठाई अर्पित करते हैं तो रूठे हुए लोग लौट आते हैं. जब भी माता को फूल और मिठाई अर्पित करें अपने रूठे हुए साथी कचेहरा ध्यान में लाएं और माता से विनती करें कि वो आपके पास लौट आए.


ये खबर भी पढ़ें- According To Astrology: संतान प्राप्ति के लिए इन ग्रहों की पूजा करें, घर में गूंज उठेगी किलकारी


इलायची का टोटका 
अगर आपका कोई चाहने वाला रूठ गया है तो किसी शुक्रवार को  भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करते हुए तीन इलायची उन्हें अर्पित करके उनके चरणों में रख दें. अगले दिन शनिवार की सुबह वह इलायची पीस कर किसी भी चाय. दूध या किसी भी भोजन में मिलाकर अपने रूठे हुए साथी तक पहुंचा दें ताकि वो इसे खा ले.  ऐसा पांच शुक्रवार तक न‍ियम‍ितरूप से करने से प्‍यार बढ़ता है.


शहद का टोटका 
शहद के इस टोटके से भी आप रूठे हुए व्यक्ति को अपने पास बुला सकते है. पीले रंग के कागज पर लाल रंग के चंदन से रूठे हुए व्यक्ति का नाम लिखकर उसे शहद की डिब्बी में डुबोकर उस शीशी को बंद करके रख दें. इसके बाद इसके बाद हर रोज न‍ियम‍ितरूप से रूठे इंसान का नाम लेते हुए उस शीशी को दाह‍िने हाथ से सहलाएं. नाराज व्यक्ति आपके पास लौट आएगा.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.