Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2547896
photoDetails0hindi

2025 का पहला चंद्रग्रहण इन तीन राशियों को देगा 440 वॉट का झटका, टूटेगा दुखों का पहाड़

Chandra Grahan 2025: 2025 में 14 मार्च को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा.  वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में चंद्र ग्रहण होगा. इसका असर 12 राशियों पर अलग-अलग तरह से पड़ सकता है।

Lunar Eclipse 2025 Negative Effect

1/9
Lunar Eclipse 2025 Negative Effect

साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है और जल्द ही साल 2025 शुरू होने वाला है.  ग्रहों के लिहाज से यह साल काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है...

 

गुरु ग्रह से लेकर शनि ग्रह गोचर

2/9
 गुरु ग्रह से लेकर शनि ग्रह गोचर

 साल के शुरुआती 3 से 4 महीने में बड़े ग्रह गोचर करेंगे.  गुरु ग्रह से लेकर शनि ग्रह गोचर करेंगे.  इस साल चार ग्रहण लगेंगे जिनमें सूर्य ग्रहण 2 और चंद्र ग्रहण भी 2 शामिल हैं.  इन ग्रहण के लगने का असर ज्योतिष के अनुसार कई राशियों पर पड़ने वाला है.  ज्योतिष के अनुसार, यह ग्रहण कुछ राशियों के लिए परेशानियां लेकर आ सकता है.

 

कब लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण

3/9
कब लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण

25 मार्च, सोमवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 02 मिनट पर होगा. हालांकि, यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.

 

कितनी अवधि का होगा चंद्रग्रहण

4/9
कितनी अवधि का होगा चंद्रग्रहण

चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट की होगी. 25 मार्च को लगने वाला है उपच्छाया चंद्रग्रहण होगा यानी Penumbral lunar eclipse होगा. लेकिन इसका असर इन 3 राशियों पर अधिक पड़ेगा.

 

साल का पहला चंद्र ग्रहण मार्च

5/9
साल का पहला चंद्र ग्रहण मार्च

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल का पहला चंद्र ग्रहण मार्च में लगेगा.  ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसका असर इन 3 राशियों पर अधिक पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां साथ ही जानिए साल का पहला चंद्र ग्रहण कब लगेगा।

 

सिंह राशि (Singh Rashi)

6/9
सिंह राशि (Singh Rashi)

ज्योतिष के अनुसार, साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण सिंह राशि में ही लगने वाला है.  इसलिए इस ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव इस राशि  पर देखने को मिलेगा. इन जातकों का मानसिक तनाव बढ़ सकता है. ऑफिस में आपके विरोधी मुखर हो सकते हैं. परिवार में मनमुटाव हो सकता है. सिंह राशि वाले जातक भगवान शिव की पूजा करें और ‘ऊं नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें.

 

मकर राशि (Makar Rashi)

7/9
मकर राशि (Makar Rashi)

मकर राशि वाले लोगों के लिए यह ग्रहण उनके अष्टम भाव में लगेगा.  इस भाव में चंद्रमा की स्थिति शुभ नहीं मानी जाती है. इन जातकों की सेहत खराब रहेगी. इस दौरान आपके मन में बुरे विचार आ सकते हैं. नौकरी में परेशानी आएगी. पैसे की भी दिक्कत हो सकती है. इनके लिए उपाय है कि ये जातक महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.

मीन राशि (Meen Rashi)

8/9
मीन राशि (Meen Rashi)

मीन राशि वाले जातकों के लिए यह ग्रहण उनके षष्ठम भाव में लगेगा. इनके जीवन में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं.  शादीशुदा जीवन भी परेशानी भरा रहेगा. घर में किसी ने किसी की सेहत खराब रहेगी.  खर्चें आपके बजट बिगाड़ सकते हैं. मीन राशि के जातक सफेद चीजें जैसे दूध, चावल या चीनी का दान करें.

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं.कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.  इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं.