Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2963103
Zee UP-UttarakhandPhotosअयोध्या, काशी या मथुरा... जानें यूपी की कौन-सी धार्मिक नगरी सबसे अमीर, 90% लोगों को नहीं पता होगा जवाब
photoDetails0hindi

अयोध्या, काशी या मथुरा... जानें यूपी की कौन-सी धार्मिक नगरी सबसे अमीर, 90% लोगों को नहीं पता होगा जवाब

अयोध्या,मथुरा और काशी - उत्तर प्रदेश के इन तीनों शहरों का सनातन धर्म में खास स्थान है. क्योंकि एक भगवान राम की जन्मभूमि है, दूसरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि और तीसरा देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ के लिए प्रसिद्ध है.

यूपी के तीन प्रसिद्ध धार्मिक नगर

1/6
यूपी के तीन प्रसिद्ध धार्मिक नगर

सनातन धर्म में भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और भगवान शिव को सर्वोच्च स्थान दिया गया है. श्रीराम की नगरी अयोध्या, श्री कृष्ण की नगरी मथुरा और काशी को भगावन शिव की नगरी कहा जाता है. ये तीनों शहर धार्मिक आस्था के केंद्र ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी अनमोल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तीनों धार्मिक नगरों में सबसे ज्यादा अमीर यानी आर्थिक रूप से श्रेष्ठ और समृद्ध कौन है.

अमीरी के आंकड़े कहां से आए

2/6
अमीरी के आंकड़े कहां से आए

उत्तर प्रदेश के अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग (Directorate of Economics & Statistics) ने वित्त वर्ष 2023-24 की प्रति व्यक्ति आय के आंकड़े जारी किये हैं. जिससे आप जान सकते हैं कि मथुरा, काशी और अयोध्या में कौन सी नगरी सबसे ज्यादा अमीर है. 

अयोध्या वालों की आय

3/6
अयोध्या वालों की आय

भगवान श्रीराम की अयोध्या में प्रति व्यक्ति 89,629 रुपये और यह आय के मामले में तीनों धार्मिक नगरों में सबसे आखिरी यानी तीसरे नंबर पर है. हालांकि बीते कुछ सालों में राम मंदिर निर्माण के बाद से यहां पर्यटन में उछाल आया है. इसकी वजह से अयोध्या की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में अयोध्या में प्रति व्यक्ति आय में चौंकाने वाली बढ़ोतरी हो सकती है.

 

काशी में प्रति व्यक्ति आय

4/6
काशी में प्रति व्यक्ति आय

दूसरे स्थान पर है भगवान शिव की नगरी काशी यानी वाराणसी, यहां की प्रति व्यक्ति आय 1,03,354 रुपये है. काशी न केवल धर्म और दर्शन की नगरी है, बल्कि बनारसी साड़ी उद्योग, पर्यटन और शैक्षणिक संस्थानों के कारण यहां की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है. 

मथुरा में प्रति व्यक्ति आय काशी और अयोध्या से ज्यादा

5/6
मथुरा में प्रति व्यक्ति आय काशी और अयोध्या से ज्यादा

भले ही राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में पर्टकों की संख्या बढ़ी है. और काशी देश और दुनिया की सबसे पुरानी धार्मिक नगरी मानी जाती है लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में मथुरा...काशी और अयोध्या से आगे हैं.  भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा प्रति व्यक्ति आय 1,06,585 रुपये के साथ बाकी धार्मिक शहरों की तुलना में नंबर वन है. धार्मिक पर्यटन, उद्योग और कृषि की बेहतर स्थिति ने मथुरा को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है.

Disclaimer

6/6
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.