Somwar Ke Upay: सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है. यह दिन महादेव का प्रिय माना जाता है. इस दिन भगवान शिव संग मां पार्वती की विशेष पूजा होती है. उनके निमित्त सोमवार को व्रत रखने की परंपरा है.
शिव पुराण में सोमवार व्रत की महिमा का जिक्र किया गया है. इस व्रत के पुण्य-प्रताप से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. विवाहित महिलाएं सुख-सौभाग्य में वृद्धि और पति की लंबी उम्र के लिए सोमवार का व्रत रखती हैं.
वहीं अविवाहित जातक शीघ्र विवाह के लिए सोमवार का व्रत रखते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सोमवार के दिन खास उपाय करने का विधान है. माना जाता है इन उपायों को करने से जीवन के सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं. जानिए उपाय
देवों के देव महादेव को भोलेनाथ भी कहा जाता है. कहा जाता है कि सिर्फ जलाभिषेक से महादेव खुश हो जाते हैं. ऐसे में सोमवार के दिन पूजा के समय गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें.
अगर आप मनचाहा वर पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करें. पूजा के दौरान महादेव को सफेद चंदन, बेलपत्र, काले तिल, भांग, धतूरा जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
अगर आप अपने जीवन के दुख और संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन पूजा के समय शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. इस स्तोत्र के पाठ से सभी संकट दूर हो जाते हैं. इतना ही नहीं जीवन में खुशियों का आगमन होता है.
अगर आप शारीरिक और मानसिक कष्टों से परेशान हैं, इस समस्या से आपको निजात चाहिए, तो सोमवार के दिन पूजा के समय गंगाजल में काले तिल को मिलाकर महादेव का अभिषेक करें. इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का एक माला जप करें.
अगर आप धन संबंधी परेशानी से निजात पाना चाहते हैं तो आप सोमवार के दिन गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. इतना ही नहीं सुख और सौभाग्य में वृद्धि भी होती है.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.