चित्रकूट से दर्शन कर रहे आ रहे थे श्रद्धालु, कार-बस की हुई भिड़ंत, 4 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand557734

चित्रकूट से दर्शन कर रहे आ रहे थे श्रद्धालु, कार-बस की हुई भिड़ंत, 4 की मौत

सभी घायल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजगंज के रहने वाले हैं.

 हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

चित्रकूट, ओंकार सिंह: बांदा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे हुआ. गुरुवार (01 अगस्त) को चित्रकूट से दर्शन करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी अल्टो की बस से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है घायलों में दो लोगों की हालत बेहद गंभीर हैं.

fallback 

मामला जनपद के गिरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव का है. सभी घायल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजगंज के रहने वाले हैं. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की वजह दोनों वाहनों की तेज रफ्तार बताई जा रही है. 

लाइव टीवी देखें

पुलिस ने बताया कि मौके पर ही तीन लोगों राजेश कुमार पुत्र दर्शन, राजेश विश्वकर्मा पुत्र रामस्वरूप, शुभम पुत्र जगप्रसाद निवासी खेरवां, महाराजपुर, छतरपुर ने दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य घायल ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि एक शख्स को झांसी रेफर किया गया है. पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया है. 

Trending news