आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण बस हादसा, 2 लोगों की मौत, ट्रॉली के उड़े परखच्चे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand559425

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण बस हादसा, 2 लोगों की मौत, ट्रॉली के उड़े परखच्चे

ट्रैक्टर की टक्कर लगने से ट्राली पलट गई. बताया जा रहा है कि ट्राली में 25 लोग सवार थे. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.

 ट्राली में 25 लोग सवार थे. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

उन्नाव (दयाशंकर) : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया. एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार बस और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. ट्रैक्टर की टक्कर लगने से ट्राली पलट गई. बताया जा रहा है कि ट्राली में 25 लोग सवार थे. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया गया है. 

10 दिन के अंदर दूसरा बड़ा हादसा
बता दें कि महज 10 दिनों के भीतर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यह दूसरा बड़ा हादसा है. पिछले महीने की 28 तारीख को एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 27 के समीप हुआ था. सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी.माइलस्टोन 27 के समीप चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई. 

देखिए LIVE TV

अनियंत्रित बस आगे चल रहे रेत से भरे ट्रक से टकराई गई. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए. बस में चीख-पुकार मच गई. घटना में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में सात वर्षीय बच्ची भी शामिल थे. 

Trending news