RSS चीफ मोहन भागवत बोले, 'भारत में सभी के पूर्वज हिंदू, यह हिंदुओं का देश है'
Advertisement

RSS चीफ मोहन भागवत बोले, 'भारत में सभी के पूर्वज हिंदू, यह हिंदुओं का देश है'

मोहन भागवत ने कहा कि शांति के रास्ते पर हम तब चल सकेंगे जब हमारे पास ताकत होगी.

RSS चीफ मोहन भागवत बोले, 'भारत में सभी के पूर्वज हिंदू, यह हिंदुओं का देश है'

मुरादाबाद: आरएसएस (RSS) चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा है कि भारत में सभी के पूर्वज हिंदू (Hindu) थे. उन्होंने कहा कि भारत (India) हिंदुओं का देश है. 

मोहन भागवत ने कहा कि शांति के रास्ते पर हम तब चल सकेंगे जब हमारे पास ताकत होगी. उन्होंने कहा, जिन देशों को महाशक्ति कहा जाता है उन्होंने क्या किया, दूसरों की जमीन हड़कपते हैं, ये देश मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं करते. लेकिन इनको कोई कुछ नहीं कहता है क्योंकि ये महाशक्तियां हैं. 

मोहन भागवत ने कहा, 'संघ के कार्य को तब तक नहीं समझा जा सकता जब तक संघ को ठीक से समझ न लिया जाए.' उन्होंने कहा, 'हम चुनाव जीतने के लिए काम नहीं करते हैं बल्कि हम देश बनाने के लिए काम करते हैं. हम धन्यवाद की उम्मीद किए बिना भी अपना काम करते हैं.' भागवत ने कहा, 'हमें देश को बड़ा बनाना है, हम कुछ नहीं चाहिए, हमारी कभी लेने की इच्छा नहीं रही.' 

बता दें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने चार दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद में हैं. सरसंघचालक भागवत बुधवार शाम यहां पहुंचे थे उन्होंने इस दौरान मेरठ, बृज और उत्तराखंड क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठकों में भाग लेंगे. सूत्रों के अनुसार, सभी राज्यों में संघ के कामकाज की समीक्षा के लिए आयोजित की जा रही यह नियमित बैठकें हैं.

Trending news