सड़कों-नालियों में फेंका कूड़ा तो घर में मिलेगा वापस, लगेगा जुर्माना भी, अब तक वसूले गए 10 लाख रुपये
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे नालियों में कूड़ा, पॉलिथीन व डिस्पोजल क्रॉकरी न डालें.
नीना जैन/सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में नगर निगम सड़कों और नालियों में कूड़ा फेंकने वालों के साथ अब जैसे को तैसा की तर्ज पर सख्ती बरतने जा रहा है. जो दुकानदार दुकान का कूड़ा डस्टबिन में न डालकर शॉप के सामने सड़क पर डालेंगे. वो कूड़ा उठाकर वापिस उनकी दुकान में ही डाला जायेगा और जुर्माना भी लगाया जायेगा. ऐसे में नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे नालियों में कूड़ा, पॉलिथीन व डिस्पोजल क्रॉकरी न डालें.
समझा-समझाकर थक चुका नगर निगम, नहीं मान रहे लोग
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बीते तीन साल से लोगों को निगम द्वारा तरह-तरह से समझाया जा रहा है. डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी, निगम के प्रचार वाहन और बाजारों में घूम-घूमकर निगम के अधिकारी भी बार-बार अपील कर चुके हैं. इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इधर निगम नाले-नालियों की सफाई कराता है उधर लोग फिर से पॉलिथीन, डिस्पोजल क्रॉकरी व कूडे़-कचरे से उन्हें भर देते हैं. इससे नाले-नालियां चोक हो जाती हैं. बारिश होने पर कुछ लोगों की गलती के चलते सबको भुगतनी पड़ती है.
इलाहाबाद HC ने नामंजूर की खुशी दुबे की जमानत, कहा- 8 पुलिसवालों की हत्या जघन्य अपराध
नगरायुक्त ने दिए सख्त निर्देश
नगरायुक्त ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अब ऐसे लोगों से सख्ती से निपटना पडे़गा. उन्होंने कहा कि जो दुकानदार समझाने के बावजूद नहीं मान रहे हैं. ऐसे दुकानदारों के सामने जमा कूड़ा उठाकर उनकी दुकान में ही डाल दिया जाए. साथ ही उन पर जुर्माना लगाया जाए. इसके अलावा जिन दुकानों पर डस्टबिन नहीं है उन पर भी जुर्माना लगाया जायेगा.
जुर्माने के रूप में वसूले गए 10 लाख रुपये
ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि निगम द्वारा यह अभियान शुरु किया जा चुका है. जैन कॉलेज रोड पर अनेक दुकानदारों के चालान किये गए हैं. जिन दुकानों पर डस्टबिन नहीं थे, ऐसे करीब डेढ़ सौ दुकानदारों को डस्टबिन खरीदवाये गए. नगर आयुक्त ने बताया कि अभी तक सड़क और नालियों में कूड़ा फेंकने वालों से 10 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल चुके हैं. यह मुहिम अब लगातार जारी रहेगी इस अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाना है.
ये भी देखें- शेरनियों के सामने हुई बब्बर शेर और टाइगर के बीच जबरदस्त लड़ाई, देखें आखिर जीता कौन?
WATCH LIVE TV