सहारनपुर: यूपी पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है. सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को धरदबोचा है. मुठभेड़ में गोली लगने से पुलिस का एक सिपाही भी घायल है. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने बदमाशों से 4 तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
बताया जा रहा है कि कोतवाली देवबंद क्षेत्र में घलौली चेक पोस्ट पर रात के समय पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बाइक पर आ रहे 2 युवकों को रूकने का इशारा किया गया. लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर दी और देवबंद की ओर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और सैनपुर गांव के पास घेर लिया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस ने बताया कि बदमाश का नाम इलियास है, जो मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, बदमाश हथियार सप्लाई करने का काम करते थे. जिसके नाम कई मुकदमे दर्ज हैं.