पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही के घर से मिले अहम सुराग, हरियाणा पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा, इलाके में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2764564

पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही के घर से मिले अहम सुराग, हरियाणा पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा, इलाके में मचा हड़कंप

UP Latest News: हरियाणा पुलिस ने नोमान इलाही को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.  इसके बाद पुलिस नोमान के पैतृक घर कैराना पहुंची. जहां से कई संदिग्ध दस्तावेज और पासपोर्ट बरामद किए गए हैं.

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना के बेगमपुरा मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरियाणा की पानीपत पुलिस एक पाकिस्तानी जासूस के घर पहुंची. आरोपी नोमान इलाही को हरियाणा पुलिस ने पानीपत से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि नोमान भारत के कई संवेदनशील इलाकों की जानकारी और वीडियो पाकिस्तान में बैठे इकबाल काना नाम के हैंडलर को भेज रहा था. 

पानीपत में कर रहा था सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी
नोमान इलाही पानीपत में एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था, लेकिन उसी की आड़ में वह देश की जासूसी कर रहा था. जब इस बात की जानकारी खुफिया एजेंसियों को मिली तो तुरंत एक्शन लेते हुए पानीपत पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस नोमान के पैतृक घर कैराना पहुंची, जहां से कई संदिग्ध दस्तावेज और पासपोर्ट बरामद किए गए हैं.

2 महीने से बंद था घर, पड़ोसियों को भी नहीं थी खबर
पड़ोसियों ने बताया कि यह घर पिछले दो महीनों से बंद पड़ा है. नोमान को आखिरी बार दो महीने पहले देखा गया था. तब से ही घर में ताला लगा हुआ था. नोमान 6 भाई-बहनों में सबसे छोटा है और उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है.

जन सेवा केंद्र से हुआ था ट्रांजेक्शन, पुलिस ने की पूछताछ
नोमान के बैंक अकाउंट की जांच में खुलासा हुआ कि 2024 में उत्तर प्रदेश के कैराना के एक प्राइवेट जन सेवा केंद्र से उसके अकाउंट में ट्रांजेक्शन हुआ था. इस पर पुलिस जन सेवा केंद्र पहुंची और वहां के संचालक दानिश चौधरी से पूछताछ की गई. दानिश के भाई नदीम ने बताया कि पुलिस आई थी, पूछताछ की और फिर चली गई. शुरुआती जांच में पुलिस को यह एक सामान्य लेन-देन लग रहा है. 

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने निकाला मार्च
नोमान की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस कैराना के उस इलाके में मार्च निकाल रही है जहां वह रहता था. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एसपी की टीम मौके पर मौजूद है और मामले की गहराई से जांच चल रही है.

बड़ा सवाल – क्या देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ के बदले नोमान को मिल रहे थे पैसे?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या 24 साल का एक सिक्योरिटी गार्ड पैसे के लालच में देश से गद्दारी कर रहा था? और अगर हां, तो उसे कौन फंडिंग कर रहा था? इस मामले में अभी और खुलासे होने बाकी हैं. जांच एजेंसियां गहराई से पड़ताल कर रही हैं और इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश जारी है.

और पढे़ं:  मुरादाबाद से PAK खुफिया एजेंसी ISI का जासूस शहजाद गिरफ्तार, अब पत्नी ने खोले चौंकाने वाले राज, ATS का बड़ा खुलासा

संभल, बहराइच, गोंडा के बाद गोरखपुर में भी सैयद सालार मसूद गाजी के 900 साल पुराने 'बाले मियां मेले' पर रोक, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, भविष्य पर सस्पेंस बरकरार
 

Trending news

;