Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक विवाहिता, जिसका एक साल पहले ही प्रेम विवाह हुआ था, का शव एक खेत में प्लास्टिक को बोरे में मिला है. वहीं घटना के बाद विवाहित के ससुराल वाले फरार हैं. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
Trending Photos
नीना जैन/सहारनपुर: जरूरी नहीं की हर मोहब्बत को मुकाम मिलता है कुछ को मौत भी मिलती है. सहारनपुर के नानौता थाना क्षेत्र के भावसी रायपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता छह महीने की गर्भवती और एक साल पहले ही उसका विवाह हुआ था. विवाहिता का शव एक प्लास्टिक के बोरे में बंद एक खेत में मिला, जिसकी जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.वहीं युवती के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज कराया.
एक साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
ग्रामीणों के मुताबिक अनीता और विशाल की शादी एक साल पहले हुई थी दोनों ने प्रेम विवाह किया था. उसका पति विशाल मजदूरी करता है. ग्रामीणों की मानें तो युवती की हत्या कर शव को प्लास्टिक के बोरे बंद कर विवाहित के ससुराल वाले सोमवार से फरार हैं.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी गंगोह, थाना प्रभारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.इस संबंध में सहारनपुर के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जानकारी देते हुए कहा कि विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: बेटे के सामने ही मां-बाप की दर्दनाक मौत, ट्रक ने टक्कर मार 200 मीटर तक घसीटा, बाइक पर सवार थे बुजुर्ग दंपति और बेटा