Saharanpur Latest News: सहारनपुर से एक रोंकटे खड़ें कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर साढू ही साढू का जान का दुश्मन बन गया. जब वजह सामने आई तो सभी लोग हैरान हो गए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.....
Trending Photos
Saharanpur Hindi News/नीना जैन: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रुपयों के लेन-देन को लेकर रिश्तों का कत्ल कर दिया गया. सउदी अरब से लौटे एक युवक ने जब अपने साढू से अपने मेहनत की कमाई का हिसाब मांगा, तो उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कार व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.
सउदी से लौटने के बाद मांगा पैसों का हिसाब
थाना कुतुबशेर क्षेत्र की हलीमा कॉलोनी निवासी रईस करीब 10 साल तक सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करता था. वहां से वह अपनी कमाई का पैसा अपने साढू सुलेमान के खाते में भेजता था, क्योंकि उसका खुद का बैंक खाता नहीं था. रईस की पत्नी को जरूरत पड़ने पर सुलेमान ही पैसे देता था.
हाल ही में बकरीद से पहले रईस भारत लौटा और अपना बैंक खाता खुलवाया. इसके बाद उसने सुलेमान से अपने करीब 10-15 लाख रुपये की जमा पूंजी का हिसाब मांगना शुरू किया. इसी बात से नाराज होकर सुलेमान ने अपने गांव के ही युवक मौसिन को साथ मिलाकर हत्या की साजिश रची.
ऐसे रची गई हत्या की साजिश
12 जून को सुलेमान ने रईस को फोन कर घर से बुलाया और अपनी टिएगो कार में बैठाकर गांव उनाली ले गया. वहां से मौसिन को भी साथ लिया और तीनों देवबंद क्षेत्र के जंगलों में पहुंचे. वहां सुलेमान और मौसिन ने रस्सी से रईस का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. हत्या के बाद जब उन्होंने देखा कि रईस का मोबाइल फोन कार में छूट गया है, तो पकड़े जाने के डर से उसे हसनपुर चौक के पास खंभे के नीचे फेंक दिया.
दो आरोपी गिरफ्तार
13 जून को रईस की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके भाई उस्मान ने थाना कुतुबशेर में दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और मुखबिर की सूचना पर नागल अंडर बाईपास से सुलेमान और मौसिन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हीरा ऑर्गेनिक नर्सरी के पास से रईस का मोबाइल फोन और मानकमऊ क्षेत्र से हत्या में प्रयुक्त ग्रे रंग की टिएगो कार बरामद की है.
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ में सुलेमान ने जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वह रईस को पैसे लौटाना नहीं चाहता था, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
और पढे़ं:
मैं जयपुर जा रहा हूं... फिर कभी नहीं लौटा प्रेमी, मैट्रिमोनियल साइट पर पनपे प्यार ने उजाड़ी जिंदगी