यूपी के कई जिलों में तेज़ आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, नोएडा- सहारनपुर से लेकर कुशीनगर तक जनजीवन प्रभावित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2762383

यूपी के कई जिलों में तेज़ आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, नोएडा- सहारनपुर से लेकर कुशीनगर तक जनजीवन प्रभावित

UP Weather Update Today: यूपी में शनिवार  को मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ले ली.  जिसके कई जिलों में चिलचिलाती धूप से राहत मिली तो कहीं  आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई. 

 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

UP Weather Update:  उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ले ली है.  नोएडा के सेक्टर-27 स्थित डीएम चौराहे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब तेज़ आंधी के कारण ट्रैफिक लाइट का खंभा एक चलती कार पर जा गिरा. सौभाग्यवश, कार में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई.
वहीं, डीएनडी फ्लाईवे पर एक विशाल पेड़ के गिरने से नोएडा और दिल्ली के बीच यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंच कर पेड़ हटाने का प्रयास किया, लेकिन सामान्य स्थिति बहाल होने में काफी समय लगा. 

नोएडा के सेक्टर-9 में बड़ा हादसा टला
सेक्टर-9 के ए ब्लॉक में एक पेड़ जड़ से उखड़ कर एक ई-रिक्शा पर जा गिरा. गनीमत यह रही कि उस समय रिक्शा में कोई यात्री नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया

प्रशासन ने तेज़ी से संभाला मोर्चा
नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने तेजी से राहत कार्य शुरू किया. गिरे हुए पेड़ों और टूटे टहनियों को हटाया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान घरों में रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है।

कुशीनगर में भी बदला मौसम का मिजाज
यहां भी तेज धूप के बीच अचानक मौसम बदल गया. घने बादलों और हल्की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया, लेकिन तेज आंधी की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ. खड्डा और छितौनी क्षेत्र में केले की फसल तबाह हो गई
वहीं शुक्रवार को एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली के खंभे टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. डीएम ने नुकसान के आकलन और राहत कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए हैं. 

सहारनपुर में तेज आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई
गंगोह क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई. चमनपुरा गांव में बिजली के खंभे गिर गए और विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा. टीन शेड उड़कर गिर गए और लीची, आम व आड़ू की फसलें बर्बाद हो गईं. 

मुख्यमंत्री का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संबंधित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्यों में तत्परता बरतने, क्षेत्रीय निरीक्षण करने और प्रभावितों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने फसल नुकसान के सर्वे की रिपोर्ट भेजने और जलजमाव की स्थिति में तुरंत निकासी की व्यवस्था करने के आदेश भी दिए हैं. 

और पढे़ं: यूपी का ये जंक्शन होगा चकाचक, मिलेंगी हाईटेक जैसी सुविधाएं,  दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन
 

Trending news

;