water meters in UP: बिजली के स्मार्ट मीटर के बाद अब आने वाले समय में यूपी में पानी के मीटर भी दिखाई देने लगेंगे. इसके लिए जल निगम योजना बना है. इसकी शुरुआत सहारनपुर से होगी.
Trending Photos
Water Meters In UP: उत्तर प्रदेश में बिजली के लिए स्मार्ट मीटर लगने के बाद अब पानी के लिए भी मीटर लगाए जाएंगे. पश्चिमी यूपी के सहारनपुर से इसकी शुरुआत होने जा रही है. सहारनपुर-गाजियाबाद समेत 13 जिलों में पानी के मीटर लगाए जाएंगे. पानी के Smart Meter लगने की बात के बाद मकान मालिकों के लिए नई टेंशन खड़ी हो गई है.
सरकार पानी की बर्बादी रोकने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 24 घंटों जलापूर्ति योजना शुरू करने जा रही है. इसके लिए यूपी को कई जोन में बांटा गया है. पश्चिमी यूपी के सहारनपुर समेत 13 जिलों को गाजियाबाद जोन में रखा गया है. इन जिलों के बड़े निकायों में से एक और अधिकतम 2 वार्ड़ों का सिलेक्शन किया गया है, जहां निर्वाध 24 घंटे पानी की सप्लाई की जाएगी. इस योजना को सफल बनाने के लिए जल निगम लग गया है.
चयन हुए वार्ड के घर में वाटर मीटर
जिन वार्डों का चयन किया गया है, वहां के हर घर में वाटर मीटर लगाए जाएंगे. जल निगम योजना पर काम कर रहा है.
सहारनपुर के वार्ड 21-37-39
बात करें सहारनपुर जनपद की तो नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 21 को सिलेक्ट किया गया है. इसके नजदीक वार्ड-37 और 39 का भी कुछ शामिल है. इस योजना के तहत अलग से पाइपलाइन बिछाने के साथ ही एक ओवरहैड टैंक और दो नलकूप स्थापित होंगे. जानकारी के मुताबिक 2,730 घरों में अलग से वाटर कनेक्शन भी दिए जाएंगे, इन कनेक्शन के साथ वाटर मीटर लगा होग. जिन घरों में ये कनेक्शन होंगे वहां 24 घंटे होने वाली सप्लाई की जानकारी जलापूर्ति मीटर में दर्ज रहेगी.
रुकेगी पानी की बर्बादी
अगर सरकार की ये योजना सफल होती है तो भविष्य में इसे सभी वार्डों में लागू किया जाएगा. इसके सफल होने से पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है. क्योंकि भविष्य में निकाय बिजली की तरह वाटर खर्च के हिसाब से शुल्क वसूल करेगी. जिससे लोगों को पानी की उपयोगिता-महत्व समझ में आ सके. फिलहाल ओवरहैड टैंक के लिए जगह की तलाश की जा रही है. ये योजना जून 2026 तक पूरी करनी है.
निकाय____________चयनित वार्ड________आवंटित धनराशि (लाख में)
गाजियाबाद: 25/जोन-1- 434.43/905.50
सहारनपुर: 21- 1312.19
बागपत: 18- 855.01
बुलंदशहर: 03/22- 839.30/836.81
हापुड़: 20- 858.58
मेरठ: 32- 1076.62
मुजफ्फरनगर: 30- 618.95
शामली: 08- 631.55
मुरादाबाद: 16- 1722,73
चंदौसी: 15- 206.31
अमरोहा: 08- 447.83
रामपुर: 04- 987.38
संभल: 04- 1180.99
स्काडा सिस्टम (SCADA system)
जल निगम की योजना के तहत बिछाई जाने वाली पाइपलाइन में सुपरवाइजरी कंट्रोल ऐंड डेटा एक्विजिशन(स्काडा ) सिस्टम लगेगा. अगर पाइप लाइन में कहीं पर कोई लिकेज होगी तो उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Saharanpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!