ग्रेटर नोएडा में SP नेता की गोली मारकर हत्या, 5 के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement

ग्रेटर नोएडा में SP नेता की गोली मारकर हत्या, 5 के खिलाफ केस दर्ज

हत्या के बाद कटारिया के परिवार की तरफ से पुलिस में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, जिन पर हत्या का संदेह है उसपर कटारिया की मां की तरफ से भी साल 2018 में एफआईआर दर्ज की गई थी. 

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस इस घटना को पारिवारिक विवाद  से जोड़ रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लूट हत्या जैसी वारदात घटने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के जारचा रोड का हैं, जहां अपने घर के सामने सीवर का काम कर रहे समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामटेक कटारिया को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं.

हत्या के बाद कटारिया के परिवार की तरफ से पुलिस में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, जिन पर हत्या का संदेह है उसपर कटारिया की मां की तरफ से भी साल 2018 में एफआईआर दर्ज की गई थी. 

पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में पता चला है कि सपा नेता कटारिया और उनके भाई के बीच कोई पारिवारिक विवाद था, जिसके कारण बात यहां तक आ पहुंची. वहीं, मृतक के पड़ोसी की मानें तो समाजवादी पार्टी से दादरी विधानसभा अध्यक्ष रामटेक कटारिया को बाइक और कार से आए बदमाशों ने गोली मार दी हैं, जो उनके सिर में लगी हैं. गोलियों की संख्या पांच बताई जा रही हैं. 

लाइव टीवी देखें

आपको बता दें कि शुक्रवार (31 मई) उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी एक अन्य सपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कुछ हथियारबंद बदमाशों ने कार में सवार ललित यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी.   

Trending news