महाराष्ट्र की अकोला सीट से सांसद संजय धोत्रे बने मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा
Advertisement

महाराष्ट्र की अकोला सीट से सांसद संजय धोत्रे बने मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा

महाराष्ट्र की अकोला सीट पर जीत दर्ज करने वाले संजय धोत्रे इस बार मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा बन गए हैं. धोत्रे अकोला सीट पर 2004 से लगातार जीत दर्ज करते आए हैं. 

संजय धोत्रे (फोटो साभार - IANS )

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की अकोला सीट पर जीत दर्ज करने वाले संजय धोत्रे इस बार मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा बन गए हैं. धोत्रे अकोला सीट पर 2004 से लगातार जीत दर्ज करते आए हैं. 

संजय धोत्रे ने अकोला सीट पर 2004, 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव जीते हैं. धोत्रे ने 1981 में गर्वमेंट्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बी.ई. (मैकनिकल) की है. 

2019 में अकोला लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के धोत्रे संजय शामराव को शानदार जीत हासिल की. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी वंचित बहुजन अघाडी के प्रत्याशी  प्रकाश आंबेडकर को 275596 वोटों के बड़े अंतर से हराया.

स चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के संजय धोत्रे  को 554444 वोट मिले, जबकि वंचित बहुजन अघाडी के प्रकाश आंबेडकर को 278848 वोटों से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी हिदायतुल्ला बरकतउल्ला पटेल तीसरे स्थान पर रहे.

लोकसभा में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान धोत्रे कई महत्वपूर्ण कमेटियों का हिस्सा रहे हैं. वह सूचान प्रौद्योगिकी कमेटी, ग्रामीण विकास कमेटी, कमेटी ऑन एस्टिमेट, स्टैंडिंग कमेटी ऑन रेलवे, परामर्शदात्री समिति, कृषि मंत्रालय, के सदस्य रहे हैं. 

Trending news