VIDEO:भरी सभा में BJP सांसद को आया गुस्सा,अपनी ही पार्टी के विधायक को जूतों से पीटा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand504201

VIDEO:भरी सभा में BJP सांसद को आया गुस्सा,अपनी ही पार्टी के विधायक को जूतों से पीटा

दोनों नेताओं के बीच एक बैठक के दौरान जमकर हाथापाई हुआ. इस दौरान वहां जमकर जूते और थप्पड़ चले. 

फोटो सौजन्य: ANI

संत कबीर नगर: अब यही देखना बाकी था आज वो भी देख लिया ये उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी जी है जिन्होंने जिला कार्ययोजना की बैठक में अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह बघेल की जूतों से पिटाई कर दी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जमकर हाथापाई और जूतमपैजार हुई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यहां देखें.

 

 

दरअसल, कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक चल रही थी. जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन मौजूद थे. इसी बीच संत कबीरनगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से भाजपा विधायक बघेल के बीच सडक निर्माण का श्रेय लेने को लेकर कहासुनी हो गयी. संत कबीर नगर से सांसद शरद त्रिपाठी ने विधायक राकेश सिंह बघेल से एक शिलापट पर उनका नाम नहीं लिखने के बारे में पूछा. इस पर विधायक राकेश सिंह बघेल ने कुछ अटपटा सा जवाब दे दिया. इससे सांसद तिलमिला गए. शरद त्रिपाठी ने कहा कि मैं सांसद हूं तो मेरा नाम शिलापट पर होना ही चाहिए था.

विवाद कहासुनी तक ही सीमित नहीं रहा और सांसद शरद त्रिपाठी ने अपना जूता निकाल कर पास ही बैठे विधायक राकेश सिंह पर चलाने शुरू कर दिए.  इसी बीच विधायक राकेश सिंह ने भी सांसद पर कई थप्पड़ बरसा दिए. अचानक हुई इस घटना से वहां बैठे लोग सन्न रह गए. किसी को कुछ भी समझ में आता इससे पहले ही दोनों नेता आपस में बुरी तरह उलझ गए.

 

 

  प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उन्हें अलग किया गया. इस घटना पर अभी तक कोई सफाई सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था.

Trending news