Sarkari Naukri: जानिए- कहां मिल रही ITI स्टूडेंट्स को नौकरी
Advertisement

Sarkari Naukri: जानिए- कहां मिल रही ITI स्टूडेंट्स को नौकरी

 वैकेंसीज की सामने आई हैं. आइए जानते हैं कहां किस योग्यता वाले व्यक्ति के लिए नौकरी के मौके मौजूद हैं...

Sarkari Naukri: जानिए- कहां मिल रही ITI स्टूडेंट्स को नौकरी

लखनऊ: Sarkri Naukri: देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है. ऐसे में लोग कई लोगों की नौकरियां चल गई हैं. ऐसे कई लोगों हैं, जिन्हें नौकरी की तलाश है. हालांकि, इस बीच कुछ वैकेंसीज की सामने आई हैं. आइए जानते हैं कहां किस योग्यता वाले व्यक्ति के लिए नौकरी के मौके मौजूद हैं...

1.वॉक-इन-इंटरव्यू पर सरकारी नौकरी- केंद्रीय सुरक्षा बल (CRPF) GDMO के 50 पदों पर भर्ती लेकर आया है खास बात है कि इसके लिए कोई भी परीक्षा नहीं होने वाली है. सीधे इंटरव्यू के जरिए भर्ती की जाएगी. वहीं सिलेक्टड उम्मीदवार को 75 हजार रुपए प्रति महीने सैलरी भी मिलेगी. क्लिक करके जानिए पूरी डिटेल-

2. यहां हो रही है फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती- यूपी के अलावा उत्तराखंड सरकार फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती लेकर आई है. कुल 850 पदों पर भर्ती हो रही है. क्लिक करके जानिए पूरी डिटेल-

3. नर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए भर्ती- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत भी भर्ती हो रही है. करीब 166 पद भरे जाने हैं. इसमें नर्स से लेकर मेडिकल ऑफिसर तक की भर्ती की जानी है.  क्लिक करके जानिए पूरी डिटेल-

4. ITI वालों के लिए वैकेंसी- जिन लोगों को पास आईटीआई का सर्टिफिकेट है, उनके लिए भी नौकरी का मौका है. टाटा मेमोरियल सेंटर में 19 पदों पर भर्ती हो रही है. इसमें पंप ऑपरेटर से लेकर फायरमैन तक शामिल हैं. क्लिक करके जानिए पूरी डिटेल-

5. रोचक जानकारी- नौकरियों की सूचना के अलावा आपके लिए रोचक जानकारी भी है. दरअसल, मॉनसून से संबंधित खबरें तो आप पढ़ते होंगे. हर साल इस बात का अनुमान लगाया जाता है कि मॉनूसन कैसा रहने वाला है. अच्छी बारिश होने वाली है या सूखा पड़ने वाला है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस बात का अनुमान कैसे लगाया जाता है. क्लिक करके जानिए पढ़िए रोचक जानकारी- 

WATCH LIVE TV

Trending news