सपा सरकार के पूर्व मंत्री बोले- झूठी है एयर स्ट्राइक, BJP ने अखिलेश यादव से मांगा जवाब
Advertisement

सपा सरकार के पूर्व मंत्री बोले- झूठी है एयर स्ट्राइक, BJP ने अखिलेश यादव से मांगा जवाब

 सपा के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने  बीजेपी पर देश में आतंक फैलाने का आरोप भी लगाया था.

पंडित सिंह ने मंगलवार को गोंडा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था 'बीजेपी नेता झूठ बोल रहे हैं. क्या सर्जिकल स्ट्राइक कोई नयी चीज है. टीवी चैनल इसे आज दिखा रहे हैं. यह तो (कि पाकिस्तान पर हवाई हमला होगा) हम पिछले 10 दिनों से जानते थे.'

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सपा के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई को 'झूठा' करार दिये जाने के बाद क्षेत्रीय बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने इसे बेवकूफी भरा बताते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने को कहा है. गोंडा सदर सीट से बीजेपी विधायक सिंह ने बताया कि सपा नेता और प्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह का यह बयान बेवकूफी भरा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को स्पष्टीकरण देना चाहिये कि उनकी पार्टी का वरिष्ठ नेता, जो उनकी कैबिनेट में मंत्री भी रह चुका है, वह देश की छवि खराब करने वाले बयान आखिर कैसे दे रहा है.

मालूम हो कि पंडित सिंह ने मंगलवार को गोंडा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था 'बीजेपी नेता झूठ बोल रहे हैं. क्या सर्जिकल स्ट्राइक कोई नयी चीज है. टीवी चैनल इसे आज दिखा रहे हैं. यह तो (कि पाकिस्तान पर हवाई हमला होगा) हम पिछले 10 दिनों से जानते थे.' उन्होंने कहा 'हम तो पांच दिन से जानते हैं कि सरकार ने पाकिस्तान से साठगांठ करके उसके इलाके में एक खाली मकान पर कुछ बम गिराये, फिर एक बयान जारी कर दिया.' 

सिंह ने बीजेपी पर देश में आतंक फैलाने का आरोप भी लगाया था. उन्होंने कहा था कि जम्मू—कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर सरकार बनाकर बीजेपी ने साबित कर दिया था कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों से हाथ मिलाने में उसे कोई गुरेज नहीं है. विधायक प्रतीक भूषण ने कहा कि सपा नेता के इस बयान से जिले में रोष का माहौल है. यह राष्ट्रवाद से जुड़ा मुद्दा है और जनभावनाएं भड़काने की कोशिश है.

(इनपुट भाषा से)

Trending news