सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ने भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को ‘झूठा’ बताया
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand502283

सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ने भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को ‘झूठा’ बताया

एसपी नेता विनोद कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक पर सरकार ने पाकिस्तान से सांठ-गाठ कर ली है.

सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ने भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को ‘झूठा’ बताया

गोंडा: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमलों को ‘‘झूठा’’ करार दिया है. मंगलवार को गोंडा के सूरज होटल परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी नेता झूठे हैं. क्या सर्जिकल स्ट्राइक कुछ नया है? टेलीविजन चैनल उसे आज प्रसारित कर रहे हैं. यह (कि हवाई हमला होगा) 10 दिन से पता था.’’ 

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह पांच दिन से पता था कि उन्होंने (सरकार) पाकिस्तान से सांठगांठ कर ली है और एक खाली घर पर कुछ बम गिराने का निर्णय किया है और उसके बाद (मीडिया को) एक बयान जारी कर देंगे.’’ पंडित सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग खुद आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाकर साबित कर दिया था कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों से भी उनको कोई परहेज नहीं है.

Trending news