इस मामले का एक अन्य आरोपी हरिशंकर सोनी पूर्व में अदालत में आत्मसमर्पण कर चुका है. उसके खिलाफ थाना मोतिगरपुर में पहले से कुछ मुकदमे दर्ज हैं.
Trending Photos
सुल्तानपुर : यूपी के सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली थानाक्षेत्र में एक महिला को पत्रकार बनाने का झांसा देकर उसका अश्लील वीडियो और फोटो बनाने तथा कथित यौन शोषण एवं ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने रविवार को बताया कि तथाकथित पत्रकार अजीम और उसका साथी हरिशंकर सोनी एक महिला को पत्रकार बनाने का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहे थे.
वत्स ने बताया कि आरोपी महिला की फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रुपये लेते रहे. बाद में उन्होंने महिला का वीडियो वायरल कर दिया था. इसकी शिकायत सामने आने के बाद अजीम पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था. उसे कादीपुर के मुडिला डीह इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मामले का एक अन्य आरोपी हरिशंकर सोनी पूर्व में अदालत में आत्मसमर्पण कर चुका है. उसके खिलाफ थाना मोतिगरपुर में पहले से कुछ मुकदमे दर्ज हैं.