हवालात पहुंची लुटेरी दुल्हन: झांसे में लेकर करती थी शादी, पहली रात ही नकदी-जेवर लेकर हो जाती फरार
Advertisement

हवालात पहुंची लुटेरी दुल्हन: झांसे में लेकर करती थी शादी, पहली रात ही नकदी-जेवर लेकर हो जाती फरार

पुलिस ने पूरे गैंग का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इस लुटेरी दुल्हन और इन्होंने किन-किन लोगों को अब तक ठगी और लूट का शिकार बनाया है. लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग को जेल भेज दिया है. 

सांकेतिक फोटो.

शिव कुमार/शाहजहांपुर: शाहजहांपुर पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो एक दिन के लिए शादी करके दुल्हन बनती थी. और घरवालों को नशीला पदार्थ देकर नकदी-जेवर लेकर फरार हो जाती थी. दुल्हन के साथ पूरा गैंग सक्रिय था जो ठगी और लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था.

झांसे में फंसाकर ऐसे करते थे लूटपाट
यह दुल्हन और इसका गैंग अपने झांसे में फंसा कर इस दुल्हन से पहले शादी करवाते थे. इसके बाद रात होने पर यह दुल्हन घरवालों को नशा देकर बेहोश कर देती थी और घर में रखा जेवर और नगदी लेकर यह गैंग फरार हो जाता था. 

बिहार के रहने वाले हैं गैंग का सरगना और महिला
लुटेरी रागिनी दुल्हन और इस गैंग का सरगना रफीक उर्फ़ गोपाल ठाकुर बिहार के रहने वाले हैं. जबकि जिले में चार और सदस्य इस गिरोह में शामिल हैं. जो शिकार ढूंढ कर लाते थे. हाल ही में बंडा थाना क्षेत्र में इसी गैंग ने लुटेरी दुल्हन के जरिए राम सिंह नाम के युवक को लूट का शिकार बनाया था. पकड़े गए गिरोह और लुटेरी दुल्हन के पास से 48 हज़ार की नकदी और जेवर बरामद हुआ है. 

UP में गंदगी की तो खैर नहीं: योगी सरकार ने बनाए नए नियम, भरना पड़ेगा 100 से 3000 रुपये तक जुर्माना

पुलिस ने पूरे गैंग का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इस लुटेरी दुल्हन और इन्होंने किन-किन लोगों को अब तक ठगी और लूट का शिकार बनाया है. लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग को जेल भेज दिया है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news