शाहजहांपुर: पुलिस ने चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा का कमरा किया सील
Advertisement

शाहजहांपुर: पुलिस ने चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा का कमरा किया सील

वहीं, इस मामले पर पूर्व गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने मौन साध रखा है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले को संज्ञान में लिया. मामले की जांच कराने का फैसला किया है. 

पीड़िता के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

शाहजहांपुर: पूर्व गृह राज्यमंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा के शाहजहांपुर हॉस्टल रूम को पुलिस ने सील कर दिया. छात्रा पिछले 24 अगस्त से लापता है, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पीड़िता की आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली है. उसकी तलाश में अब शाहजहांपुर की पांच टीमों के साथ ही एसटीएफ को भी लगा दिया गया है. 

SC में सुनाई आज
लापता छात्रा शाहजहांपुर में स्वामी शुकुदेवानंद विधि महाविद्यालय परिसर में बने हॉस्टल में रहती है. गुरुवार को पुलिस ने हॉस्टल  जाकर उसके मरे को सील कर दिया. वहीं, आरोप लगाने के बाद गायब छात्रा की खबरों पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. जिसको लेकर आज (30 अक्टूबर) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस आर. भानुमति और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ इस पर सुनवाई करेगी. 

राष्ट्रीय महिला आयोग कराएंगी जांच
वहीं, इस मामले पर पूर्व गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने मौन साध रखा है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले को संज्ञान में लिया. मामले की जांच कराने का फैसला किया है. 

क्या है मामला
दरअसल, 24 अगस्त की शाम एसएस लॉ कालेज की एलएलएम की छात्रा ने वीडियो वायरल किया, जिसमें उसने स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाये थे. इसके बाद से छात्रा लापता है. इसके साथ ही छात्रा ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मदद भी मांगी थी.

देखें LIVE TV

परिवार ने दर्ज कराया केस
इस मामले पर मंगलवार को पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज कराया है. शाहजहांपुर पुलिस ने इस मामले पर स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में गहनता से तफ्तीश की जा रही है.

Trending news