शामली में दो युवतियों को हुआ आपस में प्यार, शादी कराने के लिए लगाई पुलिस से गुहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand542722

शामली में दो युवतियों को हुआ आपस में प्यार, शादी कराने के लिए लगाई पुलिस से गुहार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शामली) राजेश श्रीवास्तव के अनुसार कोमल (21) और पिंकी (24) (परिवर्तित नाम) यहां के कांधला क्षेत्र के अलग अलग गांवों की रहने वाली हैं. 

एएसपी श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने युवतियों को सुरक्षा का भरोसा दिया और उन्हें बाद में घर भेज दिया.

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक समलैंगिक जोड़े ने पुलिस सुरक्षा मांगी है क्योंकि उनके परिवारों ने विवाह करने के उनके निर्णय का विरोध किया है और कथित रूप से गंभीर परिणाम की धमकी दी है. यह जानकारी गुरुवार को एक अधिकारी ने दी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शामली) राजेश श्रीवास्तव के अनुसार कोमल (21) और पिंकी (24) (परिवर्तित नाम) यहां के कांधला क्षेत्र के अलग अलग गांवों की रहने वाली हैं. दोनों बुधवार को उनके कार्यालय आयीं और अपने परिवारों से पुलिस सुरक्षा मांगी. 

उन्होंने कहा कि एक शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने परिवारों को बुलाया और उन्हें जोड़े को परेशान नहीं करने का निर्देश दिया. एएसपी श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने युवतियों को सुरक्षा का भरोसा दिया और उन्हें बाद में घर भेज दिया. उन्होंने कहा कि दोनों युवतियां गाजियाबाद में एक कॉलेज में पढ़ने के दौरान एकदूसरे से मिली थीं.

Trending news