प्रवासियों को लेकर अहमदाबाद से लालकुआं पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1400 लोगों की हुई घर वापसी
Advertisement

प्रवासियों को लेकर अहमदाबाद से लालकुआं पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1400 लोगों की हुई घर वापसी

प्रवासियों ने राज्य सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ये सरकार की अच्छी पहल है जो हमारी दिक्कतों को समझा और घर वापसी करवाई.

 

प्रवासियों को लेकर अहमदाबाद से लालकुआं पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1400 लोगों की हुई घर वापसी

नैनीताल: लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड वासियों की घर वापसी के लिए त्रिवेंद्र सरकार जुटी हुई है. हल्द्वानी के लालकुआं जंक्शन पर रविवार देर शाम अहमदाबाद से 1400 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. जहां घर वापसी की खुशी प्रवासियों के चेहरे पर साफ नजर आई.

प्रवासियों ने राज्य सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ये सरकार की अच्छी पहल है जो हमारी दिक्कतों को समझा और घर वापसी करवाई.

जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल परीक्षण और डॉक्यूमेंटेशन के बाद, जो दूर के यात्री हैं उनके लिए स्टेडियम में व्यवस्था की गई है. अल्मोड़ा और बागेश्वर के लोगों को आज लालकुआं में ही रोका जाएगा. जबकि बाकी लोगों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

Trending news