अक्षय तृतीया पर रामलला ने धारण किए खादी सिल्क के वस्त्र, मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने किए अर्पित
Advertisement

अक्षय तृतीया पर रामलला ने धारण किए खादी सिल्क के वस्त्र, मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने किए अर्पित

सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने देश की जनता की तरफ से भगवान श्रीराम को ये वस्त्र अर्पित किए हैं और प्रार्थना की है कि हमारा देश जल्द ही कोरोना संक्रमण काल से मुक्त हो.

अक्षय तृतीया पर रामलला ने धारण किए खादी सिल्क के वस्त्र, मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने किए अर्पित

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भगवान श्रीराम तीनों भाइयों के साथ खादी सिल्क के बने नवीन वस्त्र धारण किए हैं. रामलला के लिए यह खादी सिल्क के वस्त्र सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने मुंबई से भेजे हैं. जिसे डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने दिल्ली में तैयार किए हैं. 

UPPSC Exams: कोरोना की वजह से कई एग्जाम टले, अब पूरे साल का कैलेंडर में हो सकता है बदलाव

मंगला आरती के पहले रामलला ने धारण किए वस्त्र
रामलला का खास वस्त्र हाथ से बुना हुआ खादी सिल्क ब्रोकेड है, जो गोल्डन कलर का है. आज मुख्य पुजारी राम जन्मभूमि आचार्य सत्येंद्र दास ने सहयोगी पुजारी प्रदीप दास के सहयोग से मंगला आरती के पूर्व भगवान राम को ये वस्त्र धारण कराए. इसके बाद रामलला की मंगला आरती हुई. 

बेसिक शिक्षकों को सरकार ने दी राहत, जिनका इंटर-डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर रद्द हुआ था, वे फिर कर सकेंगे अप्लाई

गायिका अनुराधा पौडवाल ने की ये प्रार्थना
माना जाता है कि आज यानी अक्षय तृतीया के पर्व पर जो भी कार्य किए जाते हैं, उसकी अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. 

किसी फिल्म से कम नहीं करवरिया बंधु के जुर्म की कहानी, पूरे शहर में सुनाई दी थी AK-47 की गूंज

पहले खादी वस्त्र नहीं पहनते थे रामलला
मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी का कहना है कि इससे पूर्व रामलला के लिए जो कपड़े होते थे, वह खादी के नहीं हुआ करते थे. लेकिन अब रामलला खादी सिल्क वस्त्र धारण कर रहे हैं. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है और इन वस्तुओं को मनीष त्रिपाठी ने डिजाइन किया है.

WATCH LIVE TV

Trending news