सीतापुर: कार से टकराई गाय, 4 की मौत
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand504767

सीतापुर: कार से टकराई गाय, 4 की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान सावित्री:35:, किरन:30:, नीतू:15: और मोहिनी :14: के रूप में हुई है.

सीतापुर: कार से टकराई गाय, 4 की मौत

सीतापुर: यहां के हरगांव क्षेत्र में एक गाय के अचानक कार से टकराने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी.

अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना सुबह हुई जब 11 लोगों को ले जा रही कार अचानक एक गाय से टकरा गयी. ये लोग एक विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि कार जैसे ही हरगांव पुलिस स्टेशन के बदेलिया गांव के पास पहुंची अचानक एक गाय कार के सामने आ गयी. इससे ड्राइवर कार पर अपना नियंत्रण खो बैठा और वह पलट गयी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान सावित्री:35:, किरन:30:, नीतू:15: और मोहिनी :14: के रूप में हुई है.

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत गंभीर बताई जाती है. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

(इनपुट- भाषा)

Trending news